धनबाद, 19 नवंबर – झारखंड के धनबाद जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा भू-धंसान का मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। यह घटना जोगता थाना क्षेत्र के 11 नंबर इलाके में हुई, जहां अचानक तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई। घटना में ब्रह्मदेव सिंह चौधरी नामक व्यक्ति के घर का आधा हिस्सा पूरी तरह जमीन में समा गया।
गैस रिसाव से सांस लेने में दिक्कत
भू-धंसान के बाद इलाके में गैस रिसाव शुरू हो गया, जिससे स्थानीय निवासियों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि रिसाव के कारण हवा में दुर्गंध फैल रही है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
आग प्रभावित क्षेत्र में लगातार भू-धंसान
यह घटना ऐसे इलाके में हुई है, जो पहले से ही भूमिगत आग से प्रभावित है। धनबाद में भू-धंसान की घटनाएं आम हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ये घटनाएं इलाके की खतरनाक भू-गर्भीय स्थिति और प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करती हैं।
Read Also : Chakradharpur Firing : विधायक सुखराम के घर से 500 मीटर दूर फायरिंग, हमलावर फरार