Home » Deoghar Train Incident : झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर का इंजन पटरी से उतरा, ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा टला

Deoghar Train Incident : झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर का इंजन पटरी से उतरा, ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा टला

सिग्नल होने के बावजूद रेलवे फाटक बंद नहीं किया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवघर : मंगलवार को देवघर जिले के मधुपुर-जसीडीह रेल खंड पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का इंजन एक तेज रफ्तार ट्रक से टकराने के बाद पटरी से उतर गया। घटना के समय रेलवे फाटक खुला हुआ था, जिससे तेज गति में आ रहा ट्रक सीधे ट्रेन के इंजन से जा भिड़ा। हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। दुर्घटना के बाद ट्रैक पर उतरे इंजन को वापस पटरी पर लाने का काम जारी है।

रेल परिचालन बाधित, कई ट्रेनें रुकीं


इस दुर्घटना के चलते मधुपुर-जसीडीह रेल खंड पर रेल यातायात प्रभावित हो गया है। कई ट्रेनें रास्ते में ही रोक दी गई हैं। रेलवे कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाने और ट्रैक की सफाई में जुटे हुए हैं। इंजन को वापस पटरी पर लाने के बाद रेल संचालन सामान्य होने की उम्मीद है।

गेटमैन की लापरवाही आई सामने


रेलवे जांच में गेटमैन की लापरवाही का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, ट्रेन आने का सिग्नल होने के बावजूद रेलवे फाटक बंद नहीं किया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

Read Also : मोटर दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की विधवा को हाईकोर्ट ने दी 12 लाख रुपये की राहत

Related Articles