Home » गिरिडीह: गोदामों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, करीब 2 करोड़ का नुकसान

गिरिडीह: गोदामों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, करीब 2 करोड़ का नुकसान

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : जिले के पंचबा थाना क्षेत्र के बोड़ो इलाके में मंगलवार रात आधी रात को तीन गोदामों में भीषण आग लग गई। यह घटना प्लाईवुड और बिजली के सामान से जुड़े तीन गोदामों में हुई, जिसमें लगभग 2 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

आग से जलने वाले गोदामों में दो प्लाईवुड के गोदाम और एक बिजली का सामान रखने वाला गोदाम शामिल है। इन गोदामों में प्लाईवुड, बिजली का सामान, तीन मोटरसाइकिल और एक एक्सयूवी कार जलकर राख हो गई।

घटना की जानकारी बाबाधाम प्लाईवुड के मालिक रवि कुमार साहू ने दी। उनके अनुसार, आग झूमराज इंटरप्राइजेज, बाबाधाम प्लाईवुड और एक बिजली के सामान के गोदाम में लगी। इन तीनों गोदामों का आपस में एक ही स्थान पर होना उनकी सुरक्षा को और भी खतरे में डालता था। झूमराज इंटरप्राइजेज, बाबाधाम प्लाईवुड के ससुर भुनेश्वर प्रसाद साहू का है, जबकि बिजली का सामान रखने वाला गोदाम अमित कुमार का है।

रवि कुमार ने बताया कि उनके दो कर्मचारी गोदाम में रहते थे, जो रात करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच फोन पर आग लगने की सूचना लेकर आए। इसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने सुबह 8:30 बजे तक आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग को बुझाने में काफी समय लगा। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

रवि कुमार के मुताबिक, आग से करीब 1.80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के बाद व्यापारी वर्ग और क्षेत्रीय लोग नुकसान को लेकर गहरे सदमे में हैं, और अधिकारियों से तत्काल सहायता की मांग कर रहे हैं।

Read Also : पिपरवार: उग्रवादियों ने कोयला ढुलाई के हाईवा में आग लगा कर व्यापारियों को दी धमकी

Related Articles