Home » Koderma News : कोडरमा में 11 वर्षीय बच्चे का शव पानी से भरे गड्ढे में मिला, आंख-कान से खून निकलने पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Koderma News : कोडरमा में 11 वर्षीय बच्चे का शव पानी से भरे गड्ढे में मिला, आंख-कान से खून निकलने पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Jharkhand News Hindi: विगत 23 अक्टूबर से लापता था छठी कक्षा का छात्र, खोजबीन के बाद मिला शव

by Geetanjali Adhikari
Koderma News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma (Jharkhand) : झारखंड के कोडरमा जिले के कोडरमा थाना अंतर्गत बेकोबार उत्तरी के अम्बाटांड़ गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ 11 वर्षीय एक बच्चे का शव गांव के पास पानी से भरे एक गड्ढे से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान पिन्टू कुमार (पिता पवन यादव) के रूप में हुई है, जो छठी कक्षा का छात्र था। इस घटना से पूरे गांव में शोक और सनसनी का माहौल है।

दोपहर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने शुरू की खोजबीन

पिन्टू की मां मधु देवी ने बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे वह अपनी गाय को खेत में खूंटने गई थीं। उसी दौरान उनका बेटा पिन्टू अपने फुफेरे भाई पियुष के साथ घर से बाहर निकला था। दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी तलाश के बाद भी जब पिन्टू का कुछ पता नहीं चला, तो उसकी तस्वीर को गांव के अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप में भी साझा किया गया।

बाद में किसी ने बताया कि पिन्टू उनके घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक पानी भरे गड्ढे के आसपास देखा गया था। इसके बाद पिन्टू के चाचा सहित अन्य लोगों ने गड्ढे के पास पहुंचकर खोजबीन शुरू की। उन्होंने गड्ढे में झग्गर (एक प्रकार का खोजबीन उपकरण) डालकर तलाशी ली, जिसमें कुछ फंसने के बाद जब झग्गर को बाहर खींचा गया, तो पिन्टू का शव बाहर आ गया।

मैसूर से लौटे पिता ने शव देखकर जताई हत्या की आशंका

पिन्टू का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव को घर लाया गया और मैसूर (कर्नाटक) में कार्यरत उसके पिता पवन यादव को सूचना दी गई। पवन यादव 23 अक्टूबर की रात सूचना मिलने के बाद घर के लिए रवाना हुए और शुक्रवार की रात गांव पहुंचे। पवन यादव ने अपने पुत्र के शव को देखने के बाद आशंका जताई। उन्होंने बताया कि उन्होंने देखा कि उनके पुत्र के कान और आंख से खून निकला हुआ था, जिससे उन्हें अपने पुत्र की हत्या का गहरा शक हुआ।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई

शनिवार की सुबह परिजनों ने घटना की सूचना कोडरमा पुलिस को दी। सूचना पाकर कोडरमा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक पिन्टू चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। कोडरमा थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि बच्चे की मौत किन कारणों से हुई है, इसका सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से विधिवत शिकायत मिलने पर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read Also: Jamshedpur Palang Market Fire : साकची पलंग मार्केट की दुकान में 50 रुपये रंगदारी के लिए युवक ने लगाई आग, दो दुकानों में लाखों का नुकसान

Related Articles