Home » कबड्डी: आर्मी रेड को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा उत्तर प्रदेश, फाइनल में सीएम योगी रहेंगे मौजूद

कबड्डी: आर्मी रेड को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा उत्तर प्रदेश, फाइनल में सीएम योगी रहेंगे मौजूद

आंध्र प्रदेश, पंजाब और भारत पेट्रोलियम मुंबई की टीमें भी सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं।

by Anurag Ranjan
गोरखपुर में कबड्डी प्रतियोगिता में प्र्तिभाग करते खिलड़ी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में मंगलवार को क्वार्टरफाइनल मुबाकले खेले गए। अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रही आर्मी रेड की टीम को मात देकर उत्तर प्रदेश ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, पंजाब और भारत पेट्रोलियम मुंबई की टीमें भी सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं। बुधवार यानी आज पहला सेमीफाइनल आंध्र प्रदेश बनाम पंजाब और दूसरा सेमीफाइल उत्तर प्रदेश बनाम भारत पेट्रोलियम मुंबई के बीच खेला जाएगा।

आज ही खेला जाएगा फाइनल

प्रतियोगिता का फाइनल भी आज ही खेला जाएगा। इस दौरान सीएम योगी मौजूद रहेंगे। वह विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। मंगलवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच आंध्र प्रदेश और राजस्थान के बीच खेला गया। इसमें आंध्र प्रदेश ने 51-37 से हराकर राजस्थान को बाहर का रास्ता दिखाया। आंध्र की तरफ से तारा, दीपांशु और शिवम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दूसरा मैच उत्तर प्रदेश और आर्मी रेड दिल्ली के बीच हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश ने आर्मी रेड को 48-27 के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी। यूपी की ओर से शुभम, रोहित और भानु ने अपने प्रदर्शन सबका मन मोहा। तीसरा मैच पंजाब और ग्रीन आर्मी के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने ग्रीन आर्मी को 36-32 के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

दोगुनी हो सकती है पुरस्कार राशि

प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इसको लेकर बीते दिनों खेल मंत्री ने भी चर्चा की थी। उम्मीद है कि पुरस्कार राशि दोगुनी हो सकती है। ऐसा हुआ तो विजेता को चार लाख, उपविजेता को दो लाख और दोनों सेमीफाइनलिस्ट को एक-एक लाख रुपये मिलेंगे।

दोनों लीग मैच हारकर बाहर हुई एनईआर की टीम

प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच में आर्मी ग्रीन नई दिल्ली और पूर्वोत्तर रेलवे की टीम के बीच भिड़ंत हुई। इसमें आर्मी ग्रीन ने 40-30 अंक के अंतर से जीत दर्ज की। अपने अंतिम दोनों लीग मैच में मिली हार से पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की टीम अंतिम आठ में जगह बनाने में नाकामयाब रही।

READ ALSO: Uttar Pradesh College Hanuman Chalisa : कॉलेज परिसर में बनी मस्जिद में नमाज के दौरान हनुमान चालीसा पढ़ने पर सात छात्र हिरासत में

Related Articles