गोरखपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार को हुई एनकाउंटर में पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि, उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। घायल बदमाश सरफराज को पुलिस ने पकड़कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उसपर गोरखपुर के अलग-अलग थानों में कुल 16 मुकदमें दर्ज हैं। इन्हीं बदमाशों ने दो दिन पहले कैंट इलाके के पैडलेगंज में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद फायरिंग की थी और फरार हो गए थे।
नौसढ़ में पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने चला दी थी गोली
दरअसल, पैडलेगंज से नौसढ़ मार्ग पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर छह दिसंबर को बदमाशों ने गोली चला दी थी। वे शाम को पेट्रोल भराने पहुंचे थे। वहां पहले से मौजूद एक बाइक सवार की गाड़ी के आगे उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी। पेट्रोल भराने को लेकर दोनों में विवाद हुआ। बदमाश पहले गाली देने लगे। फिर पेट्रोल पंप के निकास द्वार पर पहुंचे। बाइक पर तीन लड़के सवार थे। बीच में बैठे लड़के ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी।
बाल-बाल बचा था युवक
इस हमले में दूसरे पक्ष से युवक बाल-बाल बचा था। इस युवक ने उन्हें दौड़ाने की कोशिश की थी तो उन्होंने ही वापस दौड़ा लिया। जिससे बचकर जान बचाई। थोड़ी दूर जाने के बाद हमलावर वापस आ गए थे। उन्होंने फिर युवक को दौड़ाया। इस मामले में युवक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।
फायरिंग करते बदमाशों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज के आधार पर पुलिस को तभी से बदमाशों की तलाश थी। रविवार को पुलिस को गोरखनाथ इलाके में बदमाशों की लोकेशन मिली। सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने जब बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी और वो वहीं गिर गया। जबकि, उसका साथी फरार हो गया।
32 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद
पकड़े गए आरोपी की पहचान शाहपुर इलाके के मैसी कंपाउंड के रहने वाले सलाउद्दीन के बेटे सरफराज के रूप में हुई। उसके पास से एक 32 बोर का तमंचा, चार जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

