सेंट्रल डेस्कः उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो बच्चों के विस्फोट में घायल होने की खबर है। दोनों बच्चे दिल्ली से उड़कर आ रहे बैलून को पकड़ने की कोशिश की और उसमें ब्लास्ट हो गया। गैस के गुब्बारे में हुए विस्फोट से 4 बच्चे बुरी तरह झुलस गए।
दिल्ली से आया था गुब्बारा
जांच-पड़ताल के दौरान इन गुब्बारों में दिल्ली विधानसभा के प्रत्याशी के चुनावी प्रचार का पर्चा चिपका हुआ पाया गया। इसे देखकर ही अंदाजा लगया गया कि इस गुब्बारे को दिल्ली ही किसी हिस्से से छोड़ा गया है और उड़ते हुए वो मेरठ पहुंच गया।
बच्चों के छुते ही फट गया गुब्बारा
मामला मेरठ के फलावदा के बातनौरा गांव का है, जहां गैस भरे गुब्बारों में विस्फोट हो गया। इस घटना में चार बच्चे झुलस गए। स्थानीय लोगों ने गुब्बारे में लगे हुए पर्चों को पुलिस को भी दिखाया। गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि बातनौरा गांव में गुब्बारे उड़ते हुए दिखाई दिए। इसके बाद गांव में खबर फैल गई कि खेतों में बहुत सारे गुब्बारे पड़े है। इसके बाद कुछ युवक और बच्चे गुब्बारे लेने के लिए दौड़ पड़े। चूंकि गुब्बारों में गैस भरी हुई थी, इसलिए बच्चों के छुते ही वो फट गए और बच्चे घायल हो गए।
इसके बाद पुलिस को 112 पर सूचना दी गई और फिर मौके पर पुलिस पहुंची। बता दें कि गुब्बारों पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी का पर्चा टेप से चिपकाया हुआ है। पुलिस ने बताया कि पर्चों को देखकर लगता है कि गुब्बारे दिल्ली से उड़कर आए है।
गुब्बारा खेत में गिरते ही गांव में फैल गई खबर
मेरठ के एसपी (देहात) राकेश कुमार ने बताया कि थाना फलावदा क्षेत्र में कुछ लड़के अपने खेत में थे, वहां कुछ गुब्बारे उड़ते हुए आए, बच्चों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की और गुब्बारे फट गए। घायल बच्चों के चेहरे और माथे पर चोट लगी है। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है और अगर कोई ऐसी बात हुई तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।