रांची : रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने रांची रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ऑपरेशन सतर्क के तहत की गई, जिसमें शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान
रांची मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम ने रविवार को रांची रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। वह पार्सल ऑफिस के पास भारी बैग के साथ घूम रहा था, जिसे देखकर टीम को संदेह हुआ।
क्यों ले जा रहा था शराब?
संदेह के आधार पर जब उस व्यक्ति के बैग की जांच की गई, तो उसमें शराब की बोतलें पाई गईं। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपनी पहचान शंभू कुमार के रूप में बताई, जो बिहार के पटना के अगमकुआं इलाके का निवासी है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गाड़ी संख्या 18624 से शराब को पटना ले जा रहा था, जहां उसे अधिक कीमत पर बेचने का इरादा था। आरपीएफ ने जब्त की गई शराब और आरोपी को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया। विभाग की ओर से जब्त की गयी शराब की कुल कीमत 7400 रुपये आंकी गई है।