रांची : झारखंड की राजधानी में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर रांची नगर निगम ने कमर कस ली है। वहीं स्वच्छता कारपोरेशन को सफाई का जिम्मा सौंप दिया गया है। फिलहाल एजेंसी को एक जोन के 14 वार्डों में काम सौंपा गया है। एजेंसी ने घरों का सर्वे भी शुरू कर दिया है। इसके बाद आरएफआईडी डिवाइस के इंस्टालेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके बाद 400 गाड़ियों को शहर की सफाई में सड़कों पर उतार दिया जाएगा। ये गाड़ियां घरों से कूड़ा उठाने के अलावा कचरे को अलग करने के लिए मिनी ट्रांसफर स्टेशन तक पहुंचाएगी। इतना ही नहीं, कचरे को झिरी डंपिंग यार्ड तक पहुंचाने का भी काम करेगी।
100 गाड़ियां खरीदेगा स्वच्छता कार्पोरेशन
नगर निगम ने फिलहाल स्वच्छता कारपोरेशन को 89 गाड़ियां हैंडओवर की है। जोन वन में काम शुरू किया गया है। धीरे-धीरे नगर निगम एजेंसी को 297 गाड़ियां दे देगा। इसमें छोटी गाड़ियों के अलावा ट्रैक्टर भी शामिल होंगे। इन गाड़ियों का संचालन एजेंसी करेगी। वहीं मेंटनेंस की जिम्मेदारी भी एजेंसी की होगी। इसके अलावा एजेंसी 100 गाड़ी खरीदने जा रही है। ऐसे में कुल 400 गाड़ियों से शहर की सफाई कराई जाएगी। वहीं संभावना जताई जा रही है कि एजेंसी नगर निगम और शहरवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
8 एमटीएस पर होगा कचरा अलग
शहर में पहले से 6 मिनी ट्रांसफर स्टेशन (एमटीएस) बने हुए हैं, जिसमें से कुछ एमटीएस ऑपरेशनल नहीं हैं। अब सभी एमटीएस को दुरुस्त कराने के अलावा दो नए एमटीएस का निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद पूरे शहर में 8 एमटीएस हो जाएंगे। इन एमटीएस में घरों से कचरा कलेक्ट करने के बाद ललाया जाएगा। यहां पर सूखा-गीला कचरा अलग करने के बाद गीला कचरा झिरी डंपिंग यार्ड भेजा जाएगा। जहां गीले कचरे से बायोगैस का प्रोडेक्शन किया जाएगा। बता दें कि गेल इंडिया ने झिरी में एक गैस प्लांट का निर्माण कराया है, जबकि दूसरे प्लांट का निर्माण कार्य जारी है।
4 एमआरएफ सेंटर भी करेंगे काम
नई व्यवस्था के तहत शहर में मैटीरियल रिकवरी फैसलिटी (एमआरएफ) सेंटर भी बनाए जाएंगे। इन सेंटरों पर कुछ मशीन होंगे। इसके माध्यम से सूखा कचरा को अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर उपयोगी और गैर उपयोगी सामानों को अलग-अलग किया जाएगा। इससे री-साइकिल होने वाली चीजों को इस्तेमाल के लायक बनाया जा सकेगा। वहीं प्रापर डिस्पोजल भी किया जाएगा। इतना ही नहीं, कुछ चीजें स्क्रैप में बेची जाएंगी। इससे भी राजस्व मिलेगा।
एजेंसी के सुपरवाइजर करेंगे मॉनिटरिंग
काम की निगरानी के लिए रांची नगर निगम के अंतर्गत 53 वार्डों में पहले से ही एक-एक सुपरवाइजर हैं। इसके अलावा जोन वाइज जोनल सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। अब एजेंसी वेस्ट कलेक्शन की निगरानी के लिए अपने सुपरवाइजर भी रखेगी। पूरे शहर के लिए 20 से 25 सुपरवाइजर रखने की योजना है। इससे सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा।
Read Also- Jharkhand Weather Update : ठंड का अलर्ट, 16 जिलों में घना कोहरा, शीतलहर का प्रभाव