कुशीनगर : हाटा क्षेत्र के ढाढ़ा स्थित अवध सुगर मिल प्रशासन और किसानों के बीच जमीन अधिग्रहण को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक बार फिर किसानों और प्रशासन के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान कई किसानों के घायल होने की सूचना है।

पुलिस और पीएसी ने संभाला मोर्चा
गौरतलब है कि मंगलवार को जमीन अधिग्रहण के लिए सुगर मिल प्रशासन ने टीनशेड लगा कर जमीन एक्वायर करना शुरू कर दिया। टीनशेड लगाने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली, वे बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और विरोध करने लगे। इसी बीच सुगर मिल प्रशासन की ओर से लाठी लेकर कर्मचारी आ गए। उन लोगों ने किसानों को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद किसान भी उग्र हो गए और मिल की ओर से लगाए टीनशेड को गिरा दिया। घंटों तक मिल प्रशासन और किसानों के बीच संघर्ष की स्थिति बनी रही। जिसके बाद पुलिस प्रशासन और पीएसी के जवानों ने मोर्चा संभाला। तब जाकर मामला शांत हुआ।
जमीन अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर है विवाद
एथेनाल प्लांट लगाने के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण में मुआवजे की राशि को लेकर किसानों और सुगर मिल प्रशासन पिछले कुछ समय से आमने-सामने है। किसानों का आरोप है कि जमीन अधिग्रहण में बहुत कम कीमत दी जा रही है। उन्हें वर्तमान सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए।
विधायक लिख चुके हैं सीएम को पत्र
इस मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राधेश्याम सिंह कई बार खुले तौर मोर्चा खोल चुके हैं और शासन को ज्ञापन दे चुके हैं। भाजपा के वर्तमान विधायक मोहन वर्मा भी इस मामले में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अब तक किसानों की बात नहीं सुनी गई है। इसी कारण बार-बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
Read Also: भाइयों को जिंदा जलाने वाला बेचन निषाद गिरफ्तार, पत्नी समेत भेजा गया जेल