Talgadia (Bokaro): चंदनकियारी प्रखंड के कोडिया टोला गांव में बुधवार की रात एक दुखद घटना घटी, जब रोहित राजवार के घर में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में नकद ₹15,000 सहित घर में रखी हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। घर में रखा चावल, धान, नई साइकिल, सरकारी कागजात और बर्तन भी इस आग की चपेट में आ गए।
रोहित राजवार ने बताया कि घटना के समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। अचानक आग की लपटें देखकर उन्होंने शोर मचाया, जिससे ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सभी ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक घर पूरी तरह जल चुका था।
घटना के बाद, रोहित राजवार ने चंदनकियारी के सीओ को आवेदन देकर आपदा प्रबंधन के तहत मदद की गुहार लगाई है।
गुरुवार को जेएलकेएम नेता अर्जुन राजवार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता दिलाने का भरोसा दिया। साथ ही, डीसी से पीड़ित परिवार को पीएम आवास देने की मांग की।