बोकारो : डुमरी विधायक जयराम महतो और उनके समर्थकों पर बोकारो के चंद्रपुरा थाना में मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में विधायक समेत सात नामजद और 40 अज्ञात लोगों पर रंगदारी, अवैध कब्जा, चोरी, और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।

घटना सेन्ट्रल कॉलोनी, मकोली ओपी क्षेत्र की है, जहां विधायक समर्थकों ने सीसीएल क्वार्टर पर जबरन कब्जा कर लिया था। बुधवार रात 1 बजे पुलिस ने क्वार्टर खाली कराने और उसमें बंद प्रशिक्षु कर्मियों को छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान जयराम महतो आधी रात को मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ तीखी बहस की।

सीसीएल द्वारा अपने कर्मी को आवंटित क्वार्टर पर विधायक और उनके समर्थक कब्जा करने पर अड़े हुए थे। मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट को विधायक ने फटकार लगाई। पुलिस और सीआईएसएफ जवानों की मौजूदगी में तनावपूर्ण माहौल रहा।
सीसीएल प्रबंधन ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने विधायक जयराम महतो, संदीप महतो, तिलक महतो, नितेश, संजीत कुमार, राहुल पासवान, बिनोद चौहान और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।