Home » बठिंडा: भारी बारिश के बीच पुल से गिरी बस, 8 की मौत, 24 घायल…

बठिंडा: भारी बारिश के बीच पुल से गिरी बस, 8 की मौत, 24 घायल…

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

बठिंडा, पंजाब: पंजाब के बठिंडा जिले में शुक्रवार को एक भीषण हादसा हुआ, जब एक निजी बस भारी बारिश के कारण पुल से गिर गई। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

अधिकारियों के अनुसार, बस तलवंडी साबो से बठिंडा जा रही थी और इसमें 20 से अधिक यात्री सवार थे। हादसा उस समय हुआ जब खराब मौसम और बारिश के कारण बस सड़क से फिसलकर पुल से नीचे गिर गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुल पर रेलिंग नहीं थी, जिससे बस नाले में गिरने से बच नहीं पाई।

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा भी दिया जाएगा।

Related Articles