- अतिक्रमणकारियों पर सीसीटीवी से की जा रही है निगरानी, होगी कार्रवाई
- सड़कों को जाम मुक्त बनाने के मार्ग की हर बाधा की जाएगी दूर
- नो वेंडिंग जोन घोषित कर लगाए जा रहे अस्थायी बोलार्ड
रांची : रांची नगर निगम ने शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सार्वजनिक जगहों पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर कमर कस ली है। अब निगम के इलाके में अतिक्रमण करना आसान नहीं होगा। अतिक्रमण पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। ऐसे में अतिक्रमण करने वालों की पहचान करते हुए उनपर कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं एक्ट के तहत नियम उल्लंघन करने वालों के सामान भी जब्त कर लिए जाएंगे। बता दें कि शहर में लगाए गए हाई डेफिनेशन वाले कैमरे से पूरे शहर में निगरानी की जा रही है।
अवैध कब्जा वाले स्थानों को कराया जाएगा खाली
अभियान के तहत अतिक्रमण या अवैध रूप से कब्जा करने वाली जगहों को खाली कराया जा रहा है। स्टॉल्स और अतिक्रमण को हटाने के बाद नो-वेंडिंग जोन घोषित करते हुए वहां पर अस्थायी बोलार्ड (सड़क अवरोधक) लगाने का काम शुरू किया है। जेल मोड़ से करमटोली चौक तक रोड पर लगभग 50 बोलार्ड लगाए गए हैं, जिससे इस इलाके में जाम की समस्या में कमी आई है। सड़क के किनारे भी लोगों को चलने की जगह मिल रही है।
ट्रैफिक पुलिस की मदद से मॉनिटरिंग
निगम ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर नो-वेंडिंग और नो-पार्किंग एरिया की निगरानी के लिए सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू किया है। इस तकनीक की मदद से अवैध रूप से पार्किंग करने या अतिक्रमण करने वालों पर नजर रखी जा रही है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सड़क अतिक्रमण और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से संबंधित कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
वेंडर्स न लौटें दोबारा, इसलिए की तैयारी
आरएमसी के अधिकारी की मानें तो सख्त निर्देशों के बावजूद फुटपाथ वेंडर्स या रोड किनारे दुकान लगाने वाले विक्रेता अक्सर सड़कों पर लौट आते हैं, जिससे सड़कें जाम हो जाती हैं। सड़कों को अतिक्रमण और भीड़भाड़ से मुक्त रखने के लिए ही नगर निगम ने नो वेंडिंग जोन बनाते हुए सड़कों के किनारे से कब्जा हटाया है। अब अनधिकृत विक्रेताओं और स्ट्रीट वेंडर्स को भी हटाया जाना है। पूरे शहर को जाम मुक्त बनाने का निगम का यह अभियान जारी रहेगा। इसे लेकर निगम के अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण भी कर रहे है। वहीं नो वेंडिंग जोन में दुकान लगाने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है। अगर वे नियमों का उल्लंघन करते है तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा।
नो वेंडिंग जोन को किया गया चिह्नित
अतिक्रमण को लेकर अभियान नियमित रूप से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। जिनमें मेन रोड, लालपुर, हिनू, डोरंडा, कांटाटोली, कचहरी और बिरसा चौक शामिल हैं। इस अभियान का उद्देश्य मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक को सुचारू बनाना और जनता को आरामदायक यात्रा की सुविधा प्रदान करना है। वहीं जाम नहीं लगने से लोगों ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है। चूंकि पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ था ही नहीं। इन पर वेंडर्स ने कब्जा जमा रखा था। अब पैदल चलने के लिए फुटपाथ भी है।
Read Also- ब्राउन शुगर बेचता था ‘लालू यादव’, हथियारों की भी करता था तस्करी, पुलिस ने दबोचा