Home » Ranchi Sadar : 37 हजार घूस लेते दबोचे गए सदर अंचल के सीओ, एसीबी ने की कार्रवाई

Ranchi Sadar : 37 हजार घूस लेते दबोचे गए सदर अंचल के सीओ, एसीबी ने की कार्रवाई

by Suhaib
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

  • पूछताछ में आरोपी ने उगला राज, घर में भी जांच एजेंसी की टीम ने दिया दस्तक
  • छापेमारी के दौरान सीओ के घर से 11.42 लाख रुपये भी बरामद
  • डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया पूरे मामले का खुलासा
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ अनवरत जारी है एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई
  • सीएम ने भी भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई का दिया है निर्देश

रांची : भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की कार्रवाई लगातार तेज हो गई है। गुरुवार को रांची एसीबी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची सदर के सीओ मुंशी राम को 37 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। साथ ही सीओ के घर पर छापेमारी करते हुए 11.42 लाख रुपये बरामद किया गया। सीओ ने जमीन का सीमांकन कराने के एवज में परिवादी से रिश्वत की मांग की थी। पूरे मामले का खुलासा झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एसीबी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पुलिस की अभियान अनवरत जारी है।

दो बार फीस लेकर भी नहीं कराया जमीन का सीमांकन

डीजीपी ने बताया की परिवादी का चुटिया थाना क्षेत्र के सिरमटोली में खाता संख्या-150 खेसरा संख्या-415 बी, मौजा नंबर-210, शहर अंचल में कुल रकबा 3 कट्ठा 08 छटाक जमीन है। यह जमीन सरदार गली, भट्ठी टोली में है। इस जमीन का सीमांकन कराने के लिए वादी कई बाद सदर अंचल पहुंचा। लगातार वादी को दौड़ाया गया। सदर सीओ मुंशी राम जमीन कराने के लिए दो बार फीस भी दिया। इसके बाद भी सीओ ने जमीन का लेकिन सीमांकन नहीं कराया।

सीरम टोली चौक बुलाकर मांगा था रिश्वत

डीजीपी ने बताया कि इसके बाद सीओ मुंशी राम ने परिवादी से रिश्वत की मांग की। बीते 27 दिसंबर 2024 को सीओ ने वादी को फोन कर सिरम टोली चौक बुलाया। इसके बाद सीओ ने जमीन का सिमांकरण कराने के लिए 37 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगी।

शिकायत के बाद एसीबी ने कसा शिकंजा

डीजीपी ने बताया कि वादी घूस नहीं देना चाहता था। इसकी सूचना उसने एसीबी को दी। एसीबी ने पहले मामले का सत्यापन किया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए सीओ को रंगेहाथ दबोच लिया। इसके बाद सीओ को एसीबी अपने कार्यलय ले गई।

पूछताछ के बाद घर पर भी रेड

डीजीपी ने बताया कि पूछताछ में सीओ मुंशी राम ने कई राज उगले। इसके बाद एसीबी ने सीओ के घर पर भी छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम ने 11.42 लाख रुपया बरामद किया।

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए चल रहा डंडा

एसीबी की भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी सख्त कार्रवाई का यह गिरफ्तारी एक हिस्सा है। एसीबी राज्य में सरकारी अधिकारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है। यह मामला इस बात को उजागर करता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्यवाही दिन-प्रतिदिन कड़ी होती जा रही ह। भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

सीएम ने डीजीपी को दिया है आदेश

बीते 23 दिसंबर 2024 को सीएम हेमंत सोरेन ने आला अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की थी। इस दौरान सीएम ने कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है। सीएम ने डीजीपी अनुराग गुप्ता को सीओ आॅफिस में हो रहे भ्रष्टाचार से मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। हेमंत ने कहा था कि आम लोगों को काई समस्या न हो, कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए। साथ ही डीजीपी को यह भी निर्देश दिया था कि एसीबी उड़नदस्ते का गठन करें। लगातार प्रखंड व सीओ आॅफिस का औचक निरक्षण करें।

Read Also- Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद जहरीले कचरे को किया जा रहा डिस्पोज

Related Articles