पलामू : झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। सतबरवा थाना क्षेत्र के कसियाडीह मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर यात्री बस व ट्रक में भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में ट्रक के चालक की तुबांगड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है, जबकि सात घायलों का तुबांगड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे का कारण धुंध बताया जा रहा है। जब सुबह आठ बजे के करीब मेदिनीनगर से रांची जा रही जेपीएस बस की कसियाडीह मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। इसमें बस व ट्रक का एक भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर सतबरवा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को तुबांगड़ा अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान ट्रक के चालक की मौत हो गई। थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि सात गंभीर रूप से घायल हैं। एक यात्री का पैर कटकर अलग हो गया है। सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
Read Also- PM मोदी के लिए आज ‘Important Day’, सावरकर कॉलेज समेत दिल्ली की कई बड़ी परियोजनाओं की होगी शुरुआत