गोरखपुर : शाहपुर क्षेत्र के असुरन चौक पर बुधवार की रात करीब दो बजे हुए सड़क हादसे में पार्टी करने आए पांच दोस्तों की कार हादसे का शिकार हो गई। इसमें देवरिया के व्यापारी आमिर लारी की मौत हो गई। दुर्घटना में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की गंभीर स्थिति देख परिजन लखनऊ लेकर चले गए। वहीं दो का गोरखपुर के निजी चिकित्सालय में इलाज हो रहा है। इससे कुछ दिन पहले भी मोहद्दीपुर में तीन बाइकों के टकरा जाने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
घायलों में महराजगंज की एक युवती
गौरतलब है कि देवरिया के मोतीलाल रोड निवासी टाइल्स कारोबारी अमित लारी (35), देवरिया के ही भटवलिया निवासी जीत शाही (34), मोहन रोड निवासी सिद्धार्थ शर्मा (30) व सिविल लाइन के पार्थ शुक्ला (34) पार्टी करने मेडिकल कॉलेज रोड स्थित रेडिएंट रिजार्ट आए थे। उनके साथ महराजगंज जिले की 28 वर्षीय एक युवती भी पार्टी में शामिल होने आई थी। सभी पार्टी कर वापस लौट रहे थे। तेज रफ्तार गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन गोलंबर से टकरा गई। गाड़ी चला रहे जीत शाही के साथ अमित आगे की सीट पर बैठे थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी जीत शाही की बताई जा रही है।
एयर बैग बना चालक का रक्षक
दुर्घटना के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज शुरू हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन पार्थ शुक्ला व युवती को लेकर बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले गए। अन्य दो घायलों का गोरखपुर के अलग-अलग निजी चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, एक्सीडेंट के बाद एयर बैग खुला गया था। इसे कार चालक जीत शाही की जान बचने में सहायक माना जा रहा है।
दुर्घटना की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुला हाल था। सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने बताया कि यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। सभी घायल इलाजरत है।