दिल्ली : दिल्ली में चुनाव प्रचार का समय समाप्त हो चुका है, लेकिन रात भर कई इलाकों में हलचल बनी रही। दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आतिशी की शिकायत पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी और उनके सहयोगी रवि दयामा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में मामला दर्ज किया है।
126 आरपी ऐक्ट में होगी कार्रवाई
डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली ने ट्विटर पर इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोविंदपुरी थाने में मनीष बिधूड़ी और रवि दयामा के खिलाफ धारा 126 आरपी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि रमेश बिधूड़ी के परिवार के तीन सदस्य तुगलकाबाद गांव में रात एक बजे कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में घूमते पाए गए थे, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन था।
10 वाहनों के साथ दिखी थीं आतिशी
इसके साथ ही, दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और कालकाजी से सीएम आतिशी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि आतिशी को फतेह सिंह मार्ग पर 50-70 समर्थकों और 10 वाहनों के साथ देखा गया था। उन्हें एमसीसी के दिशा-निर्देशों के तहत क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस अधिकारी को अपना कार्य करने से रोका। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की।
Read also Tarrif War : कनाडा व मेक्सिको को राहत, चीन पर अमरीकी सख्ती जारी