पलामू : पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, चुराई गई बाइक समेत एक और मोटरसाइकिल को भी बरामद किया। 6 फरवरी को धोबी मुहल्ला में अभिषेक कुमार के घर के दरवाजे के पास खड़ी बाइक (जेएच03जी87061) चोरी हो गई थी, जिस पर मामले की जांच शुरू हुई।
सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी
चोरी के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में पहाड़ी मुहल्ला के 19 वर्षीय फारूख अंसारी और साईं मुहल्ला के 29 वर्षीय मो. जीशान शामिल हैं।
चोरी में इस्तेमाल बाइक भी बरामद
पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी की गई बाइक और एक अन्य चोरी की बाइक (जेएच03के9075) बरामद की। आरोपियों ने बताया कि चुराई गई बाइक रेलवे स्टेशन परिसर से चुराई गई थी।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस सफलता के पीछे शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार और उनकी टीम का अहम योगदान रहा। कार्रवाई में थाना प्रभारी के अलावा पुअनि कालिका राम, टोओपी वन प्रभारी रूद्रानंद सरस, जवान राकेश कुमार सिंह, संतन कुमार मेहता, रोहित कुमार, नन्दलाल पटेल और सहायक आरक्षी प्रफूल्ल कुमार सिंह शामिल थे।