रामगढ़ : झारखंड में रामगढ़-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चुट्टूपालू घाटी में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार पीछे से एक टैंकर के नीचे घुस गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई।
जाम के दौरान हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की रात चाईबासा से दिल्ली के लिए पाइप लादकर जा रहा ट्रक सड़क के बीच पलटने से घाटी में जाम लग गया था। इस कारण वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो गई। जाम के चलते यातायात में भारी रुकावट पैदा हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रांची जाने वाली सड़कों पर यातायात को सुचारू करने के प्रयास किए गए। इस बीच, एनएचएआई की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची और ट्रक और पाइप को हटवाने का प्रयास करने लगी।
कार चालक की मौत
जाम के दौरान रामगढ़ की ओर से रांची जा रही एक कार अचानक टैंकर से टकरा गई। इस टक्कर के कारण कार टैंकर के पीछे फंस गई और कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक श्रद्धा ने बताया कि वह चाईबासा प्लांट से पाइप लोड कर दिल्ली जा रहा था, जब घाटी में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उसने सड़क के किनारे जाने की कोशिश की, जिससे टक्कर हो गई और ट्रक पलट गया।
रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि यह हादसा लगभग दो घंटे बाद हुआ, जब कार ने टैंकर से टक्कर मारी। इस घटना में कार चालक की मौत हो गई और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और सड़क को साफ कर यातायात को फिर से बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।