Home » Lohardaga News : निविदा प्रक्रिया में बदलाव के लिए ग्रामीण विकास मंत्री से मिला संवेदक संघ, रखी यह मांग

Lohardaga News : निविदा प्रक्रिया में बदलाव के लिए ग्रामीण विकास मंत्री से मिला संवेदक संघ, रखी यह मांग

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोहरदगा : संवेदक संघ के प्रतिनिधियों ने रविवार को झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से लोहरदगा परिसदन में मुलाकात की। इस बैठक के दौरान, संवेदकों ने अपनी समस्याओं को मंत्री के सामने रखा और निविदा प्रक्रिया में कुछ महत्वपूर्ण बदलावों की मांग की। संवेदकों ने 50 लाख तक की निविदाओं को ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत करने की मांग की। साथ ही यह मांग रखी कि पूर्व की ही तरह संवेदकों को 10 प्रतिशत तक की दर से कम प्रस्ताव देने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा अन्य कई मांगों व मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की।

मंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन

संघ की ओर से बताया गया है कि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने संघ की मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और विभिन्न मांगों व विषयों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। साथ ही उम्मीद जताई गयी है कि आने वाले दिनों में उनकी मांगों के अनुसार निविदा प्रक्रिया में बदलाव किए जाएंगे, ताकि कार्यों में तेजी और पारदर्शिता लाई जा सके।प्रतिनिधिमंडल में संवेदक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जाहिद अंसारी, सचिन शाहिद अंसारी, मीडिया प्रभारी मनोज साहू, रोहित साहू, रिंकू खान, इरफान अंसारी, शमी अख्तर समेत अन्य सदस्य शामिल थे।

Related Articles