जमशेदपुर: काेल्हान विश्वविद्यालय ने अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है कि यूजी (स्नातक) व पीजी (स्नातकाेत्तर) में नामांकन व अलग अलग सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ ही उनका परिणाम कब जारी हाेगा। कैलेंडर पर नजर डालें ताे इसमें मुख्य परीक्षाओं के साथ ही इंटर्नल परीक्षाओं की संभावित तिथि भी बतायी गयी है। विश्वविद्यालय ने अपने इस कैंलेंडर काे विवि की वेबसाइट पर भी अपलाेड कर दिया है। जहां विजिट कर छात्र इसे देख सकते हैं। इसके साथ ही इसे राजभवन काे भी भेज दिया गया है।
मालूम हाे कि राजभवन ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों काे नाेटिस जारी कर एकेडमिक कैलेंडर भेजने का निर्देश दिया था। हालांकि इस निर्देश के करीब डेढ़ महीने बाद काेल्हान विवि ने अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर पर नजर डालें ताे इसमें एडमिशन से लेकर सभी सेमेस्टर की परीक्षाओं काे समय पर कराने का दावा किया गया है।
इसके तहत बताया गया है कि सत्र 2025-29 के पहले सेमेस्टर की कक्षाएं अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हाे जाएंगी। वहीं पीजी के पहले सेमेस्टर की कक्षाएं अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से शुरू हाेंगी। अगर इस कैलेंडर काे विवि वास्तविक रूप से लागू कर पाता है ताे छात्राें के लिए यह बड़ी राहत हाेगी। क्याेंकि उनका सत्र समय पर पूरा हाेगा। इस कैलेंडर पर नजर डालें ताे इससे स्पष्ट पता चलता है कि लगातार तीसरे साल स्नातकाेत्तर का सत्र देर से शुरू हाेगा। कैलेंटर में अक्टूबर से पीजी की कक्षाएं शुरू करने की बात है जबकि अगर सत्र समय पर शुरू हाेता ताे अगस्त के पहले सप्ताह में कक्षाएं शुरू हाे जाती।
यूजी के विभिन्न समेस्टर की कक्षाएं व परीक्षाएं इस प्रकार आयाेजित हाेंगी:
सेमेस्टर-1 (सत्र 2025-29) व सेमेस्टर-3 (सत्र 2024-28)
कक्षा शुरू हाेने की तिथि: अगस्त का पहला सप्ताह
परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि: नवंबर का चाैथा सप्ताह
परीक्षा आयाेजित हाेगी: जनवरी 2026 के पहले व तीसरे सप्ताह के बीच
परिणाम जारी हाेगा: फरवरी 2026 के तीसरे सप्ताह में
सेमेस्टर-2 (सत्र 2025-29) व सेमेस्टर-4 (सत्र 2024-28)
कक्षा शुरू हाेगा: फरवरी 2026 के पहले सप्ताह फरीक्षा फाॅर्म भरा जाएगा: मई के पहले सप्ताह
परीक्षा आयाेजित हाेगी: जुलाई के पहले वे तीसरे सप्ताह के बीच
परीक्षा परिणाम जारी हाेगा: सितंबर के तीसरे सप्ताह में
सेमेस्टर- 3 (सत्र 2023-27)
कक्षा शुरू हाेगा: अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह के पहले सप्ताह फरीक्षा फाॅर्म भरा जाएगा: जुलाई के तीसरे सप्ताह
परीक्षा आयाेजित हाेगी: सितंबर के पहले से चाैथे सप्ताह के बीच
परीक्षा परिणाम जारी हाेगा: नवंबर का पहला सप्ताह के दूसरे सप्ताह
सेमेस्टर- 4 (सत्र 2023-27)
कक्षा शुरू हाेगा: अक्टूबर 2025 के पहले सप्ताह में परीक्षा फाॅर्म भरा जाएगा: दिसंबर के पहले सप्ताह में
परीक्षा आयाेजित हाेगी: जनवरी 2026 के पहले व चाैथे सप्ताह के बीच
परीक्षा परिणाम जारी हाेगा: फरवरी के चाैथे सप्ताह में
पीजी की परीक्षाएं इस प्रकार आयाेजित हाेंगी:
सेमेस्टर: 1 सत्र 2025-27
कक्षा संचालन: अक्टूबर 2025 के दूसरे सप्ताह में
परीक्षा फाॅर्म भरा जाएगा: दिसंबर के चाैथे सप्ताह में
परीक्षा आयाेजित हाेगी: फरवरी 2026 के पहले से चाैथे सप्ताह के बीच
परिणाम जारी हाेगा: अप्रैल के तीसरे सप्ताह में
सेमेस्टर: 2 सत्र 2025-27
कक्षा संचालन: मार्च 2026 के पहले सप्ताह में
परीक्षा फाॅर्म भरा जाएगा: जून के तीसरे सप्ताह में
परीक्षा आयाेजित हाेगी: जुलाई के दूसरे सप्ताह से अगस्त के पिले सप्ताह के बीच
परिणाम जारी हाेगा: सितंबर के दूसरे सप्ताह में
अन्य सेमेस्टर की परीक्षा इस प्रकार हाेंगे:
सत्र 2023-25 के तीसरे सेमेस्टर की कक्षाएं फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू हाेंगी, परीक्षा फाॅर्म अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भरा जाएगा। जबकि परीक्षा मई के पहले से दूसरे सप्ताह के बीच आयाेजित हाेगी। वहीं परिणाम भी मई में जारी हाेगा। जबकि चाैथे सेमेस्टर की कक्षाएं मई के चाैथे सप्ताह में शुरू हाेंगी। ताे परीक्षा फाॅर्म जुलाई के पहले से तीसरे सप्ताह के बीच भरा जाएगा। परीक्षा अगस्त के दूसरे से चाैथे सप्ताह के बीच हाेगी वहीं परिणाम सितंबर के तीसरे सप्ताह में जारी हाेगा।