रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में एक युवती के फरार होने के बाद स्थानीय समुदाय में तनाव पैदा हो गया है। चितरपुर, सोनार मोहल्ला निवासी आशा वर्मा के घर से भागने के बाद, उनके परिजनों ने वीडियो संदेश जारी किया। इस वीडियो में आशा ने कहा कि वह अपनी मर्जी से मो गालिब के साथ शादी करने के लिए केरल गई हैं, और किसी तरह की जबरदस्ती का आरोप नकारा है।
युवती का वीडियो मैसेज
आशा वर्मा ने वीडियो मैसेज के जरिए साफ किया कि वह बालिग हैं और अपनी इच्छा से गालिब के साथ शादी की है। वीडियो में उन्होंने कहा, “मैं बालिग हूं और बहुत जल्द अपने घर वापस आऊंगी।” उन्होंने यह भी कहा कि उन पर कोई दबाव नहीं था और लव जिहाद जैसी अफवाहों को उन्होंने खारिज किया।
मो गालिब से संपर्क का मामला
आशा वर्मा अपने माता-पिता के साथ दर्जी मोहल्ले में रहती थीं, जहां उनके परिवार का जेवर का दुकान था। जानकारी के अनुसार, आशा का और मो गालिब का संबंध दुकान में बैठते वक्त बना था। गालिब कुछ वर्षों तक दुबई में काम करने के बाद लौटे, लेकिन उनका संबंध टूटने के बजाय और मजबूत हो गया। इस बीच आशा के परिवार ने उनकी शादी की योजना बनाई थी और शादी की तारीख भी तय होने वाली थी। लेकिन, 9 फरवरी को आशा गालिब के साथ केरल चली गईं, जिससे विवाद बढ़ गया।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई व फ्लैग मार्च
घटना के बाद, रामगढ़ जिले में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस माहौल को शांत करने के लिए डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने चितरपुर बाजार समेत उस क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। डीसी ने स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और अगर कोई शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा, तो प्रशासन उसे सफल नहीं होने देगा।
डीसी ने की शांति बनाए रखने की अपील
डीसी चंदन कुमार ने शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि अफवाहें फैलाने और सड़क जाम करने जैसी गतिविधियां अनुचित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई दबाव महसूस कर रहा है, तो वह प्रशासन से सहायता ले सकता है, लेकिन किसी को भी कानून हाथ में लेकर शांति को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
युवती का बयान, स्वेच्छा से शादी की
एसपी अजय कुमार ने फ्लैग मार्च के दौरान बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केरल के एलेप्पी जिले में टीम भेजी। युवती के परिजन भी उनके साथ थे और वहां युवती ने वकील के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। बयान में उसने कहा कि उसने मो गालिब के साथ अपनी मर्जी से शादी की है और उसे कोई दबाव नहीं था।