जमशेदपुर : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) 2025 के लिए नई वेबसाइट cuct.nta.nic.in लॉन्च कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालयों में एडमिशन होता है। इस साल केवल सीबीटी मोड में परीक्षा होगी। जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है। 13 भाषाओं में परीक्षा होगी। इसके अलावा भी कई नए बदलाव संभव हैं। पिछले साल 14.99 लाख स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी में शामिल हुए थे। पिछले साल तक सीयूईटी हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया। इस साल से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में ही होगा। सब्जेक्ट्स भी घटा दिए गए हैं।
पहले यह एग्जाम 63 सब्जेक्ट्स के लिए होता था। इस साल 37 सब्जेक्ट्स के लिए ही आयोजित होगा। हटाए गए सब्जेक्ट्स में एडमिशन जेनरल एप्टीट्यूड टेस्ट यानी गेट स्कोर के आधार पर होगा। इसके अलावा डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट्स 29 से घटकर 23 रह गए हैं। इस बार एंट्रेप्रेन्योरशिप, टीचिंग एप्टीट्यूड, फैशन स्टडीज, टूरिज्म, लीगल स्टडीज और इंजीनियरिंग ग्राफिक्स सब्जेक्ट्स हटा दिए गए हैं।
379 शहरों में परीक्षा होगी
पिछले साल तक सीयूईटी की परीक्षा 33 भाषाओं में होती थी। इस साल 13 भाषाओं में ही होगी। सीयूईटी के तहत 47 केंद्रीय, 54 राज्य, 37 डीम्ड, 177 निजी और 6 अन्य विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलता है। वर्ष 2024 में सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा में 14.99 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा का आयोजन 379 भारतीय और 26 विदेशी शहरों में किया गया था।
ये हो सकेंगे शामिल
मान्यता प्राप्त स्टेट या सेंट्रल बोर्ड से 12वीं पास हो। मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या बोर्ड से इंटरमीडिएट या दो साल का प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम पास हो। एनडीए की ज्वाइंट सर्विसेज विंग के दो साल के कोर्स का फाइनल एग्जाम पास किया हो। एनआईओएस द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी एग्जाम कम से कम 5 सब्जेक्ट्स के साथ पास किया हो। हायर एजुकेशन सर्टिफिकेट वोकेशनल एग्जाम पूरा किया हो। एआईसीटीई या किसी स्टेट बोर्ड से डिप्लोमा किया हो जिसकी कम से कम तीन साल की अवधि रही हो।