हजारीबाग: NTPC DGM Shot dead in Hazaribag: झारखंड के हजारीबाग में हौसलाबुलंद अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी है। कुमार गौरव एनटीपीसी के कोयला डिस्पैच डिपार्टमेंट के डीजीएम थे। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

वाहन को ओवरटेक कर तड़तड़ाईं गोलियां
जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव शनिवार की सुबह हजारीबाग स्थित अपने घर से अपने कार्यालय जाने के लिए कंपनी के वाहन में सवार होकर निकले थे। हमला करनेवाले अपराधी रास्ते में घात लगाए थे। कुमार गौरव के कुछ दूरी तय करने के बाद कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक के पास बाइक से अपराधियों ने उनके वाहन को ओवरटेक किया और इसी दौरान उनपर निशाना साधते हुए गोलियां तड़तड़ा दीं।
अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव को गोली मारने के बाद अपराधी भाग निकले। इधर, मौके पर भीड़ जमा हो गई। आनन फानन कुमार गौरव को नजदीकी आरोग्य अस्पताल लाया गया। अस्पताल में जांच करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बिहार के नालंदा के रहनेवाले थे कुमार गौरव
बताया जाता है कि कुमार गौरव मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के के रहने वाले थे। दिनदहाड़े एनटीपीसी पदाधिकारी की हत्या की घटना के बाद प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे पहले भी आउटसोर्सिंग कंपनी के महाप्रबंधक (जीएम) की हत्या की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।
लेवी का मामला होने का लगाया जा रहा अनुमान
पूर्व में आउटसोर्सिंग कंपनी के महाप्रबंधक (जीएम) की हत्या की घटना के पीछे लेवी का मामला सामने आया था। एनटीपीसी कोयला परियोजना केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के पीछे भी लेवी का मामला होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस अनुमान के पीछे कारण यह है कि कुमार गौरव पर ही कोयला डिस्पैच की जिम्मेवारी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

