Home » Mango Flyover: नेशनल हाईवे पर ही होगा यात्री बसों का ठहराव, डिमना रोड पर ब्लू बेल्स से मानगो चौक तक ट्रैफिक होगा वन वे

Mango Flyover: नेशनल हाईवे पर ही होगा यात्री बसों का ठहराव, डिमना रोड पर ब्लू बेल्स से मानगो चौक तक ट्रैफिक होगा वन वे

मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य की प्रगति और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई, जिसमें फ्लाईओवर निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। फैसला लिया गया है कि डिमना रोड से मानगो बस स्टैंड तक आने वाली यात्री बसों को एनएच 33 पर रोक दिया जाएगा। यही नहीं, डिमना रोड पर दरभंगा डेयरी से मानगो चौक तक ट्रैफिक रोक दिया जाएगा ताकि, इसमें पानी की नई पाइपलाइन डाली जा सके। इस सड़क पर ब्लू बेल्स से मानगो चौक तक सड़क वन वे रहेगी। इस पर मंथन चल रहा है। यह व्यवस्था कब से लागू होगी इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार का कहना है कि जब व्यवस्था लागू होगी तब इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

यातायात व्यवस्था को सुधारने के निर्देश

बैठक में मानगो चौक से डिमना रोड पर यातायात को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

– मानगो चौक से ब्लू बेल्स स्कूल और दरभंगा डेयरी तक एक लेन को शहर की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिए आरक्षित किया जाएगा।

– इस मार्ग पर यातायात बाधा मुक्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

– सड़क किनारे साइन बोर्ड और साइनेज लगाए जाएंगे जिससे यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके।

– अनधिकृत पार्किंग और अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए गए। – सब्जी दुकानों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने की योजना बनाई गई।

– इस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा, और वैकल्पिक मार्ग से उनका संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।

– यात्री बसों को हाईवे पर चिन्हित बस अड्डों पर रोकने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश

बैठक में उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए ताकि आम नागरिकों को कम से कम असुविधा हो। संवेदक को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं और किसी भी प्रकार की परेशानी से जनता को बचाया जाए। बैठक में उपस्थित अधिकारी इस समीक्षा बैठक में उपायुक्त के अलावा वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री कुमार शिवाशीष, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त मानगो समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Read also – Jamshedpur Crime : कोवाली में दंपति ने की खुदकुशी की कोशिश, पत्नी की मौत

Related Articles