Home » Tej Pratap Yadav : वर्दी में नाचने पर तेज प्रताप का सुरक्षा गार्ड लाइन हाजिर

Tej Pratap Yadav : वर्दी में नाचने पर तेज प्रताप का सुरक्षा गार्ड लाइन हाजिर

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव के सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात एक कांस्टेबल को रविवार को बिहार के पूर्व मंत्री के आवास पर होली समारोह के दौरान वर्दी पहनकर नाचने के कारण लाइन हाजिर कर दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय द्वारा रविवार को जारी बयान में कहा गया, ‘‘विधायक तेज प्रताप के सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात कांस्टेबल दीपक कुमार को वर्दी में नाचने के लिए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। दीपक कुमार की जगह विधायक की सुरक्षा में किसी अन्य कांस्टेबल को तैनात किया जाएगा।’’ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शनिवार को विवाद में घिर गए थे जब उन्होंने एक पुलिसकर्मी से कहा कि अगर उसने ठुमका नहीं लगाया तो उसे निलंबन का सामना करना पड़ेगा।

तेज प्रताप के आधिकारिक आवास पर था होली मिलन समारोह

हसनपुर से विधायक तेज प्रताप के आधिकारिक आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पुलिसकर्मी को उनके कहने पर नाचते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में तेज प्रताप एक अस्थायी मंच पर बैठे नजर आ रहे हैं, उनके हाथ में माइक है और वह पुलिसकर्मी से कह रहे हैं, ‘‘ऐ सिपाही, ऐ दीपक, अभी एक गाना बजाएंगे, जिस पर तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा। नहीं लगाओगे, तो तुमको ‘सस्पेंड’ कर देंगे। बुरा न मानो होली है।’’

समारोह में खेली गई थी कपड़ा फाड़ होली

इस समारोह में तेज प्रताप ने अपने पिता द्वारा आयोजित ‘‘कपड़ा फाड़ होली’’ की याद दिलाई और अपने समर्थकों के कपड़े फाड़े। वे अपने घर के पास स्कूटर चला रहे थे और ‘‘हैप्पी होली पलटू चाचा’’ कहते हुए दिखाई दिए, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए उनके व्यंग्यात्मक नारा कहा जा रहा है।
इस बीच, पटना यातायात पुलिस ने शनिवार को उस स्कूटर के मालिक पर जुर्माना लगाया, जिस पर तेज प्रताप सवार थे, क्योंकि वे बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे और वाहन के पास प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र और बीमा नहीं था।

Read also BLA attack : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सुरक्षाबलों की बसों पर बम हमला, 90 जवानों को मारने का दावा

Related Articles