बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के राठौड़ा गांव में दो दिन में तीन लोगों की हत्याएं होने से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीएससी जवान तैनात कर दिए हैं। अब तक छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पहली घटना : होली के दिन युवक की गोली मारकर हत्या
शुक्रवार को हुई घटना: राठौड़ा गांव निवासी अमित, जो पानीपत में नौकरी करता था, होली मनाने के लिए पत्नी और बच्चों के साथ गांव आया था। शाम के समय जब परिवार होली खेल रहा था, अमित के पिता, बुद्ध सिंह, घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे। तभी गांव के युवक सागर ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद सागर के भाई अक्षय और वंश भी मौके पर पहुंचे। आरोप है कि इसके बाद सागर और उसके भाइयों ने बुद्ध सिंह पर फायरिंग कर दी। इस घटना की आवाज सुनकर बाहर निकले अमित को गोली लगी। गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अमित के भाई कुलवीर ने सागर, अक्षय और वंश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
दूसरी घटना : पुलिसकर्मी के भाई की हत्या
शनिवार की घटना: राठौड़ा गांव के बाहर स्थित गेंहू के खेत में पुलिस ने एक युवक का शव पाया। मृतक की पहचान 23 वर्षीय मनीष के रूप में हुई, जो एक ट्रक चालक और एक पुलिसकर्मी के भाई थे। मनीष का बड़ा भाई, सोहनवीर, बुलंदशहर में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। पुलिस के अनुसार, मनीष की हत्या उसके ही दोस्तों ने गोली मारकर की। मनीष के पिता ने सागर, अक्षय, बादल, नितिन और परविंदर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
तीसरी हत्या : महिला की मौत
शनिवार की शाम गांव के मनीष और उसके साथियों ने रामफल के घर पर हमला कर दिया। इसमें रामफल और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार शाम रामफल की पत्नी बीरमति ने जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रामफल के पुत्र सोनू ने मनीष और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
गांव में तनाव, पीएससी तैनात
राठौड़ा गांव में तीन हत्याओं के बाद गांव में तनाव का माहौल है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस बल और पीएससी जवानों की तैनाती के कारण गांव में फिलहाल शांति है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अब तक छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।