पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में एक चेन स्नेचिंग गैंग का भंडाफोड़ किया गया है और इस गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह के सदस्य महिलाओं को अपना शिकार बनाकर उनका सोने का गहना और मोबाइल छीनते थे। घटना के बाद दानापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसके बाद गिरोह के मुख्य सरगना समेत अन्य आरोपियों को धर दबोचा गया।
पुलिस को मिली महिला से शिकायत
इस पूरे मामले की शुरुआत एक महिला की शिकायत से हुई। महिला ने दानापुर थाना में आवेदन दिया था कि उसकी सोने की चेन एक बदमाश ने छीन ली थी। पुलिस ने तुरंत इस शिकायत को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी। जांच के क्रम में ही पुलिस ने एक आरोपी, अमन कुमार को गिरफ्तार किया। इसी अमन कुमार ने पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में अहम जानकारी दी।
आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी के सामान बरामद
अमन कुमार के बयान के आधार पर पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में दीपक कुमार, सुधीर कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार उर्फ कृष्ण कुमार, सोनार गोपाल कुमार, नितिश कुमार और विनोद कुमार शामिल हैं। ये सभी आरोपी दानापुर और शाहपुर इलाकों के निवासी हैं। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के सोने के गहने, तीन मोबाइल फोन, और एक देसी कट्टा (पिस्टल) भी बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि ये बदमाश चेन स्नेचिंग और मोबाइल छिनतई के अलावा अन्य अपराधों में भी लिप्त थे। इन सभी के खिलाफ पटना के विभिन्न थानों में पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।
चोरी के सोने को गलाकर बनाई गई ज्वेलरी
पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने चोरी के सोने को गलाकर उसे नई ज्वेलरी में तब्दील किया था, जिसे बाद में बेचा जाता था। यह गिरोह राजधानी पटना और उसके आस-पास के इलाकों में सक्रिय था, और इलाके के लोग इस गैंग से काफी डरते थे। गिरोह के सदस्य महिलाओं को विशेष रूप से अपना निशाना बनाते थे और उनके गहने छीनने के बाद उन्हें कभी भी बेच देते थे।
सात सदस्यों को पकड़ने में सफल रही एसआईटी
दानापुर के एएसपी भानुप्रताप सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि एसआईटी का गठन किया गया था, जिसके बाद इस गैंग के सातों सदस्य पकड़े गए। इन अपराधियों के पास से बरामद किए गए सामान में चोरी किए गए सोने के गहने, मोबाइल फोन और एक पिस्टल शामिल हैं।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
एएसपी ने बताया कि पूछताछ करने के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उनसे अब भी पूछताछ जारी रहेगी ताकि अन्य मामले और चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया जा सके। पुलिस का मानना है कि अभी इस मामले से जुड़े कई अन्य अपराधी भी पकड़े जाएंगे। फिलहाल पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है।