पटना: बिहार की राजधानी में 22 अप्रैल को एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबेटिक टीम’ पटना के गंगा पथ क्षेत्र में हवाई करतब का प्रदर्शन करेगी। इस आयोजन के मद्देनज़र बिहार सरकार ने 22 अप्रैल को विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है ताकि छात्र-छात्राएं भी इस शौर्य दिवस का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकें।
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की थीपहल
इस पूरे आयोजन की पहल बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के विशेष आग्रह पर की गई, जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वीकृति प्रदान की। बिहार सरकार और जिला प्रशासन इस कार्यक्रम को राजकीय समारोह के तौर पर आयोजित कर रहा है।
एयर शो कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल:
तारीख कार्यक्रम विवरण
21 अप्रैल वायुमार्ग निरीक्षण वायुसेना द्वारा तकनीकी तैयारी
22 अप्रैल पूर्वाभ्यास स्कूलों में छुट्टी, छात्रों की भागीदारी
23 अप्रैल मुख्य प्रदर्शन गंगा पथ क्षेत्र में भव्य आयोजन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
आगामी 23 अप्रैल को आयोजित मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना प्रमुख (एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह) की उपस्थिति की भी संभावना है।
गंगा पथ पर भव्य आयोजन, विभागों को सौंपी जिम्मेदारी
यह कार्यक्रम राजधानी पटना के गंगा पथ क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा, चिकित्सा, अग्निशमन, यातायात नियंत्रण, पेयजल आपूर्ति और प्रचार-प्रसार जैसी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
किसे क्या दी गई जिम्मेदारी:
शिक्षा विभाग: छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करना
पुलिस विभाग: सुरक्षा प्रबंध और यातायात नियंत्रण
स्वास्थ्य विभाग: आपात चिकित्सा सेवाएं
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग: प्रचार-प्रसार की व्यवस्था
पर्यावरण विभाग: पशु-पक्षी नियंत्रण
10 लाख से अधिक दर्शकों की उम्मीद
इस कार्यक्रम में 10 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना सहित निकटवर्ती जिलों के जिलाधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। सारण के जिलाधिकारी को सोनपुर क्षेत्र की व्यवस्थाएं देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
‘सूर्य किरण’ और ‘आकाशगंगा’ टीम का शक्ति प्रदर्शन
कार्यक्रम में वायुसेना की प्रसिद्ध ‘सूर्य किरण एरोबेटिक टीम’ और ‘आकाशगंगा पैराशूट टीम’ अपने जौहर दिखाएंगी। इस आयोजन को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।