Home » Bokaro Breaking : रील बनाने के दौरान 30 फीट की ऊंचाई से गिरा किशोर, मौत

Bokaro Breaking : रील बनाने के दौरान 30 फीट की ऊंचाई से गिरा किशोर, मौत

बेरमो के कारीपानी स्थित बंद पड़े कोल हैंडलिंग प्लांट के सेलो एरिया में हुई घटना

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now


बोकारो : इंटरनेट मीडिया में वायरल होने की चाहत में बेरमो के कारीपानी निवासी एक किशोर की जान चली गई। चंद्रपुरा थाना अंतर्गत मकोली ओपी थाना क्षेत्र के कारीपनी स्थित बंद कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) के सेलो एरिया में लगभग 30 फीट ऊपर चढ़कर रील बनाने के दौरान कारीपानी निवासी अंबिका चौहान का 17 वर्षीय पुत्र पंकज चौहान गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पंकज को घायल अवस्था में उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल फुसरो पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार घटना में पंकज के हाथ, पैर सहित पसली भी टूट गई थी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंद कोल हैंडलिंग प्लांट के सेलो एरिया में आए दिन कॉलोनी के बच्चे खेलने व रील बनाने के लिए जाते हैं। बुधवार को भी पंकज चौहान अपने दोस्तों के साथ रील बनाने के लिए प्लांट के सेलो एरिया में ऊपर चढ़ा हुआ था। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 30 फीट की ऊंचाई से गिर गया। नीचे पेड़ से टकराने से उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक के पिता अंबिका चौहान ने बताया कि पंकज खेलने के लिए घर से बाहर निकला था। बाद में उसके दोस्तों से दुर्घटना में घायल होने की जानकारी मिली। अस्पताल आने पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरी कॉलोनी में मातम पसरा हुआ है। मृतक पंकज चौहान चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। मृतक के पिता अंबिका चौहान रोड सेल में मजदूरी करते हैं। मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दे दी गई है। नगर परिषद फुसरो के कारीपानी निवासी सह पूर्व वार्ड पार्षद सरयू चौहान ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन कोल हैंडलिंग प्लांट के चारों ओर सुरक्षा को देखते हुए घेराबंदी करे, ताकि आसपास के बच्चे व युवक प्लांट में जाकर खेलकूद व रील बनाने से बच सकें।

Related Articles