Home » Jamshedpur Breaking: उलीडीह में कारपेंटर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिली लाश

Jamshedpur Breaking: उलीडीह में कारपेंटर की गोली मारकर हत्या, खेत में मिली लाश

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती के रहने वाले 27 वर्षीय युवक ननकू लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ननकू लाल का शव खड़िया बस्ती के खेत में मिला है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह हुई। उसके बाद ननकू लाल के भाई राकेश मौके पर पहुंचे और अपने भाई की खून से लथपथ लाश देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक के भाई राकेश ने बताया कि उसका भाई शुक्रवार की शाम 6:00 बजे घर से निकला था। इसके बाद वापस नहीं आया। राकेश का कहना है कि वह काम से रात 8:00 बजे लौटा और फिर मोहल्ले की ही एक शादी पार्टी में चला गया। उसने सोचा कि उसका भाई भी पार्टी में ही होगा। बाद में सुबह उसकी हत्या की खबर मिली।

ननकू लाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था। राकेश ने बताया कि मोहल्ले के ही युवक लल्ला, लापत और सिरी से उसका विवाद चल रहा था। इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद 6 महीने पहले घर पर पथराव भी किया था। ननकू लाल ने इस मामले में उलीडीह थाना पुलिस से शिकायत की थी। राकेश का आरोप है कि तब पुलिस ने उसकी नहीं सुनी थी। एक बार विवाद हुआ था तो पुलिस ने दबाव डालकर समझौता कर दिया था। लेकिन, जब आरोपियों ने पथराव किया था। तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसी से इनका मन बढ़ गया था। राकेश कुमार आशंका है कि इन्हीं युवकों ने उसके भाई की हत्या की है।

Related Articles