Home » गुना हिंसा मामला: BJP नेता के खिलाफ कार्रवाई के बाद गुना एसपी का तबादला, नए एसपी की नियुक्ति

गुना हिंसा मामला: BJP नेता के खिलाफ कार्रवाई के बाद गुना एसपी का तबादला, नए एसपी की नियुक्ति

एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने कहा था कि इस जुलूस की अनुमति नहीं दी गई थी। रोकने के बावजूद जुलूस आगे बढ़ा और मस्जिद के सामने रुककर उकसाने वाली गतिविधियों को अंजाम दिया गया।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गुनाः हनुमान जयंती के दिन गुना जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने कथित रूप से भड़काऊ नारेबाजी और डीजे बजाने को लेकर फैली सांप्रदायिक हिंसा के मामले में भाजपा नेता और पार्षद ओमप्रकाश उर्फ गब्बर कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज होने के कुछ ही दिनों बाद गुना पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार सिन्हा का तबादला कर दिया गया है।

क्या हुआ था हनुमान जयंती के दिन
12 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर गुना जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में एक जुलूस निकाला गया था। जुलूस का नेतृत्व भाजपा नेता ओमप्रकाश कुशवाह कर रहे थे। यह जुलूस कथित रूप से बिना प्रशासनिक अनुमति के निकाला गया और एक मस्जिद के सामने पहुंचकर रुक गया। वहां मौजूद लोगों ने डीजे पर तेज़ आवाज़ में संगीत बजाया और कथित रूप से एक विशेष समुदाय को निशाना बनाते हुए भड़काऊ नारेबाजी की।

मस्जिद के सामने हुई उकसावे की घटना
एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने मीडिया को दिए बयान में कहा था कि इस जुलूस की अनुमति नहीं दी गई थी और पुलिस ने इसे रोकने का प्रयास किया था। इसके बावजूद, जुलूस आगे बढ़ा और मस्जिद के सामने रुककर उकसाने वाली गतिविधियों में शामिल हुआ। इस दौरान कुशवाहा ने कथित रूप से कहा, “तुम ऐसे नहीं मानोगे, तुम्हें पाकिस्तान भेजना पड़ेगा।”

कुशवाहा पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
घटना के बाद पुलिस ने भाजपा नेता ओमप्रकाश कुशवाह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 191(2), 299, और 132 के तहत मामला दर्ज किया है, जिनमें अवैध सभा, धार्मिक भावनाएं आहत करना और सार्वजनिक सेवकों को कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे आरोप शामिल हैं। इसके अलावा, विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कुछ कार्यकर्ताओं पर भी हनुमान चौराहा पर हिंसा भड़काने और बाधा उत्पन्न करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

संजीव कुमार का तबादला, अनीता सोनी होंगे नए एसपी
19 अप्रैल को जारी आदेश के अनुसार, संजीव कुमार सिन्हा को गुना एसपी के पद से स्थानांतरित कर भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIGP) के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी जगह अब इंदौर के डिप्टी कमिश्नर अर्बन पुलिस और 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी अनीता सोनी को गुना का नया एसपी बनाया गया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक “नियमित तबादला” है और इसका इस घटना से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है।

अल्पसंख्यक समुदाय के 13 लोगों की गिरफ्तारी
हनुमान जयंती जुलूस के बाद भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अल्पसंख्यक समुदाय के कम से कम 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, हिंसा की जांच जारी है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

Related Articles