Home » Bihar Love triangle murder : भोजपुर में खूनी प्रेम त्रिकोण, प्रेमिका के इशारे पर नए आशिक ने पुराने को मौत के घाट उतारा

Bihar Love triangle murder : भोजपुर में खूनी प्रेम त्रिकोण, प्रेमिका के इशारे पर नए आशिक ने पुराने को मौत के घाट उतारा

by Rakesh Pandey
murdered in Bihar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Bhojpur (Bihar) : बिहार के भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव से एक ऐसी खौफनाक प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने रिश्तों की जटिलता और उसके खतरनाक अंजाम को उजागर कर दिया है। यहां एक युवती ने अपने पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए अपने नए प्रेमी का सहारा लिया और उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। 29 अप्रैल की रात विकास कुमार नामक एक छात्र और वेल्डिंग की दुकान चलाने वाले युवक की हुई हत्या के पीछे छिपे इस प्रेम त्रिकोण का जब पर्दाफाश हुआ, तो पुलिस भी सन्न रह गई।

प्रेमिका की साजिश, नए प्रेमी का साथ, पुराने प्यार का अंत

पुलिस की गहन जांच में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ कि मृतक विकास कुमार का प्रेम संबंध आयर थाना क्षेत्र के इचरी गांव की एक युवती के साथ चल रहा था। इसी बीच, युवती की नजदीकियां मदुरा गांव के रहने वाले चंदन कुमार से बढ़ गईं और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। हालांकि, विकास अभी भी युवती से संपर्क बनाए हुए था और जब वह उससे बात नहीं करती थी, तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगता था। विकास के इस रवैये से परेशान होकर युवती ने उसे अपने जीवन से हटाने की खतरनाक साजिश रच डाली। उसने अपने नए प्रेमी चंदन कुमार और उसके एक साथी जितेंद्र कुमार के साथ मिलकर विकास की हत्या की योजना बनाई।

खेत की रखवाली करते युवक को मारी गोली

उस दुर्भाग्यपूर्ण रात, विकास कुमार अपने प्याज के खेत की रखवाली कर रहा था। उसी दौरान, साजिश के तहत उसे बुलाया गया और फिर बेरहमी से गोली मार दी गई। अगले दिन, उसका शव इंद्रपुरा बधार से बरामद हुआ। हत्या के बाद भोजपुर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तकनीकी और वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर चंदन कुमार और जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद, अन्य आरोपियों की तलाश

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और कुछ अन्य महत्वपूर्ण तकनीकी साक्ष्य बरामद किए हैं। पुलिस को संदेह है कि इस जघन्य अपराध की साजिश में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। भोजपुर के एएसपी परिचय कुमार ने इस मामले के संबंध में बताया कि विकास कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हमने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read Also- Nalanda, suspicious death : नालंदा में भाई की बारात में गये युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Related Articles