Palamu (Jharkhand) : पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के मोहम्मदगंज प्रखंड के एक छोटे से गांव भजनिया की बेटी आकांक्षा ने अपनी मेहनत और लगन से एक बड़ी सफलता हासिल की है। शिक्षक पिता प्रेम चौधरी और गृहणी माता लीलावती देवी की पुत्री आकांक्षा ने सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) की लाइफ साइंस (Life Science) विषय की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 97.6973509 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई
आकांक्षा ने इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर के पद के लिए झारखंड राज्य एवं केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। ओबीसी कैटेगरी में आकांक्षा का अखिल भारतीय स्तर पर 183वां रैंक है, जो उनकी कड़ी मेहनत का प्रमाण है।
रांची महिला कॉलेज से एमएससी जूलॉजी में डिस्टिंक्शन
आकांक्षा ने अपनी स्नातकोत्तर (MSc Zoology) की शिक्षा रांची के प्रतिष्ठित महिला कॉलेज से प्रथम श्रेणी में डिस्टिंक्शन के साथ पूरी की है। उनकी शैक्षणिक प्रतिभा और समर्पण ने उन्हें इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता दिलाई है।
गांव में खुशी की लहर
आकांक्षा की इस असाधारण सफलता से उनके गांव भजनिया में खुशी की लहर दौड़ गई है। माता-पिता के अलावा, आकांक्षा के बड़े भाई अभय चौधरी, जो वर्तमान में बोकारो में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, ने भी अपनी बहन की इस उपलब्धि पर गर्व और खुशी व्यक्त की है।
बधाई देने वालों का तांता
आकांक्षा की सफलता की खबर फैलते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, सीबी रमन सिंह, राकेश चौरसिया, राजद के अनुमंडल अध्यक्ष खुर्शीद खान, कलामुद्दीन खान, पूर्व मुखिया पंचम खान, नदीम खान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने रविवार को आकांक्षा और उनके परिवार को बधाई दी और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। आकांक्षा की यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है।