गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर क्लब के सामने नगर निगम द्वारा बनाए गए सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर और नगरीय सेवा केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की पहली शर्त है ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और *ईज ऑफ लिविंग सुनिश्चित करना।
जनता की समस्याओं का होगा स्थानीय समाधान
सीएम योगी ने कहा कि अब छोटे-छोटे कामों के लिए नागरिकों को नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 16 वार्डों के निवासी नगरीय सेवा केंद्र से सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे – चाहे वह टैक्स में त्रुटि सुधार हो, प्रमाण पत्र बनवाना हो या अन्य सेवाएं।
सीनियर सिटीजन के लिए विशेष सुविधा
लोकार्पण के दौरान उन्होंने बताया कि सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर बुजुर्गों के लिए एक बड़ी सौगात है। यहां वे दिनभर योग, लाइब्रेरी और अन्य रचनात्मक गतिविधियों का लाभ उठा सकेंगे। यह केंद्र बुजुर्गों को सामाजिक जुड़ाव और मानसिक संतुलन का भी अवसर देगा।
गोरखपुर बन रहा है पूर्वांचल का प्रमुख महानगर
सीएम योगी ने गोरखपुर के विकास की चर्चा करते हुए कहा, “पहले गोरखपुर एक साधारण नगर पंचायत था, अब यह प्रदेश के प्रमुख महानगरों में शामिल हो गया है।” उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के पांच करोड़ लोग गोरखपुर पर व्यापार, शिक्षा और रोजगार के लिए आश्रित हैं।
उन्होंने कहा कि अब गोरखपुर में 14 फ्लाइट्स चालू हैं और रामगढ़ताल एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन चुका है। प्रदेश में नगरीकरण को एक जनांदोलन के रूप में लिया जा रहा है, और इसकी सफलता के लिए जनभागीदारी आवश्यक है।
भारत का वैश्विक स्तर पर बढ़ता सम्मान
सीएम योगी ने कहा कि आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने देश की समृद्धि को साझा संकल्प बताया और कहा कि हर नागरिक को इसमें भागीदार बनना चाहिए।
Read Also: LIVE: पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश – ‘आतंक और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते’