दरभंगा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित 20 नामजद नेताओं के खिलाफ दरभंगा के लहेरियासराय थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार के आवेदन पर दर्ज की गई है। इन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 और 144 के उल्लंघन का आरोप है।
कार्यक्रम के लिए नहीं ली गई थी विधिवत अनुमति
प्रशासन के अनुसार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर स्थित आंबेडकर छात्रावास में कांग्रेस द्वारा आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम बिना किसी वैध अनुमति के आयोजित किया गया था। जिला प्रशासन ने पहले ही छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति रद्द करते हुए टाउन हॉल में आयोजन करने को कहा था।
नामजद नेताओं की सूची में राहुल गांधी और कई वरिष्ठ नेता शामिल
एफआईआर में जिन नेताओं को नामजद किया गया है, उनमें शामिल हैं:
- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
- पूर्व विधान पार्षद डॉ. मदन मोहन झा
- जमाल हसन
- पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी
- विधायक शकील अहमद खान
- प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम
इसके अतिरिक्त, दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
राहुल गांधी ने पैदल यात्रा कर कार्यक्रम में लिया हिस्सा
राहुल गांधी जब दरभंगा पहुंचे, तो उन्होंने उच्च नाटकीय माहौल में आंबेडकर छात्रावास तक पैदल यात्रा की और वहां शिक्षा संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। यह सब कुछ प्रशासनिक निर्देशों के विपरीत हुआ।
प्रशासन ने बताया कानूनी उल्लंघन
सदर एसडीओ विकास कुमार और सदर डीएसपी अमित कुमार ने मीडिया को बताया कि बिना अनुमति के आयोजित यह कार्यक्रम BNS की धारा 163 का सीधा उल्लंघन है और इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read Also: Bihar News : छोटी सी गलती, बड़ा हादसा : 10 वर्षीय बच्ची की ई-रिक्शा पलटने से मौत