Home » Jharkhand Patmda goat Market : पटमदा के बेलटांड़ बाजार में कुर्बानी के लिए खस्सी की बंपर बिक्री, 50 हजार

Jharkhand Patmda goat Market : पटमदा के बेलटांड़ बाजार में कुर्बानी के लिए खस्सी की बंपर बिक्री, 50 हजार

by Anand Mishra
jharkahnd market
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • तिलाबनी के किसानों ने पेश की पशुपालन की मिसाल, कुछ घंटों में लाखों की बिक्री
  • कुर्बानी से पहले बाजार में दिखी भारी भीड़, सुबह 6 से 10 बजे तक चला जोरदार व्यापार

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के पटमदा प्रखंड स्थित बेलटांड़ बाजार में साप्ताहिक हाट के दौरान सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी। इस दिन का विशेष आकर्षण रहा खस्सी, बकरी, मुर्गी, बत्तख और भेड़ की जोरदार खरीद-बिक्री।

बाजार में विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के लोग जमशेदपुर समेत आस-पास के इलाकों से कुर्बानी के लिए खस्सी खरीदने पहुंचे थे, जिससे बाजार की रौनक और दाम दोनों चरम पर थे।

50 हजार रुपये तक में बिका खस्सी, किसानों की बल्ले-बल्ले

इस अवसर पर तिलाबनी गांव के पशुपालकों ने अपने बड़े और तंदुरुस्त खस्सी लेकर बाजार में पहुंचे। एक किसान ने एक खस्सी 50 हजार में और दूसरा 31 हजार में बेचा। उसी गांव के कालो गोराई ने बताया कि उन्होंने 2 साल पहले 5 हजार में एक खस्सी खरीदा था जिसे 32 हजार रुपये में बेचा। यह स्पष्ट करता है कि दूसरे पशुपालक ने भी 32 हजार रुपये में खस्सी की बिक्री की, जिससे यह साबित होता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन एक लाभकारी व्यवसाय बनकर उभर रहा है।

दर्जनों गांवों से पहुंचे पशुपालक, कुछ घंटों में लाखों की बिक्री

इस हाट में पाथरडीह, जाल्ला, लोवाडीह, खेडुआ, गोबरघुसी, अपो, लावा, दिघी, भूला, पटमदा, सुंदरपुर, चड़कपाथर, आगुईडांगरा समेत कई गांवों से किसान और पशुपालक पहुंचे थे। सुबह 6 से 10 बजे तक चली बाजार में लाखों रुपये की खरीद-बिक्री हुई। कालो गोराई जैसे किसान बताते हैं कि अगर पशुपालन को लगन और ध्यान से किया जाए, तो यह ग्रामीण युवाओं के लिए स्वावलंबी बनने का सशक्त जरिया बन सकता है।

Related Articles