Home » Jharkhand Crime : जमीन विवाद में तीन लाख की सुपारी देकर ऑटो चालक की कराई हत्या, पलामू पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jharkhand Crime : जमीन विवाद में तीन लाख की सुपारी देकर ऑटो चालक की कराई हत्या, पलामू पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
palamu-police-revealed-murder-case-two-accused-arrested-for-auto-driver-murder-jharkhand-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : झारखंड के पलामू जिले में सिर्फ 16 डिसमिल जमीन पर कब्जा करने के लिए एक ऑटो चालक रंजीत कुमार मेहता की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्या की साजिश में तीन लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

18 मई को मिला था शव, हत्या में छह के खिलाफ FIR

18 मई को पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र में रंजीत कुमार मेहता का शव बरामद हुआ था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि रंजीत की पत्थर से कूचकर हत्या की गई थी। मृतक की पत्नी की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी : सोनू और संतोष
सोनू कुमार उर्फ रोहित – निवासी: निमिया, टाउन थाना क्षेत्र

संतोष कुमार – निवासी : पटेल नगर सुदना

पुलिस के अनुसार, इन दोनों आरोपियों ने ही मिलकर सुपारी लेकर हत्या को अंजाम दिया।

जमीन विवाद था हत्या की वजह

थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि रंजीत कुमार मेहता और अमन सिंह के बीच 16 डिसमिल जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। अमन सिंह जमीन पर कब्जा करना चाहता था, लेकिन रंजीत कुमार परिवार में सबसे मुखर विरोधी था। इसी कारण अमन सिंह ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।

तीन लाख की सुपारी देकर कराई हत्या

जांच में सामने आया कि अमन सिंह ने ही सोनू और संतोष को तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी, ताकि वे रंजीत की हत्या कर सकें। अमन सिंह ने रंजीत के पिता को भी गोली मारने की धमकी दी थी, जिससे भयभीत होकर वह घर से फरार हो गए थे। पुलिस ने उन्हें छत्तीसगढ़ से बरामद किया।

Read Also- Padma Award 2025 : शारदा सिन्हा को मरणोपरांत पद्म विभूषण, अशोक सराफ और रिकी ज्ञान को मिला पद्मश्री

Related Articles