कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में 2026 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी सरकार को “हमेशा के लिए उखाड़ फेंकने” का ऐलान किया। उन्होंने दावा किया कि बंगाल की जनता बदलाव चाहती है और भाजपा अब उस बदलाव का नेतृत्व करने को तैयार है।
भाजपा की मजबूती का आंकड़ों के साथ दावा
अमित शाह ने कहा, “2017 के बाद हमने 2019 की लोकसभा चुनावों की तैयारी की, फिर 2021 विधानसभा चुनाव में भाजपा को 77 सीटें मिलीं। लोकसभा सीटों के आधार पर हम 97 विधानसभा सीटों पर आगे थे और 143 सीटों पर 40 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त हुए।” उन्होंने इसे आगामी 2026 चुनाव में भाजपा की संभावित जीत का संकेत बताया।
ममता सरकार पर गंभीर आरोप
अमित शाह ने ममता बनर्जी पर चुनावी हिंसा, घुसपैठियों को संरक्षण और वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “वर्षों से ममता बनर्जी के आशीर्वाद से बांग्लादेश से घुसपैठिए भारत आते रहे हैं। यह लंबे समय तक नहीं चलेगा।”
CAA, BSF और हिंदुओं की सुरक्षा पर फोकस
शाह ने कहा कि यदि बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है, तो CAA लागू किया जाएगा। उन्होंने मुर्शिदाबाद दंगों को राज्य प्रायोजित बताते हुए कहा कि केंद्र ने बीएसएफ भेजने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने असहमति जताई। बाद में बीएसएफ ने ही स्थिति को नियंत्रित किया।
गोरखा समुदाय और हिंदुओं को दिया आश्वासन
उन्होंने गोरखा समुदाय को आश्वस्त करते हुए कहा कि “अगर भाजपा की सरकार आई, तो कोई भी निर्दोष नेता जेल नहीं जाएगा।” साथ ही उन्होंने बंगाल में हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की।
राज्य को मिला केंद्र से सहयोग: अमित शाह
अमित शाह ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल सरकार को 8,27,000 करोड़ रुपए दिए हैं। अगर आप मोदी का पैसा लेना चाहते हैं, तो बंगाल में मोदी की सरकार लानी होगी।