Home » Dhanbad Crime News : संपत्ति विवाद में चाचा के घर पर भतीजे ने फेंका बम, घर में लगी आग

Dhanbad Crime News : संपत्ति विवाद में चाचा के घर पर भतीजे ने फेंका बम, घर में लगी आग

फेंके गए बम से घर में आग लग गई, जिससे कपड़े, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए। एक युवती बुरी तरह झुलस गई।

by Rakesh Pandey
dhanbad- crime -News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद (झरिया): झारखंड के धनबाद जिले के झरिया क्षेत्र में संपत्ति विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक भतीजे ने अपने ही चाचा के घर पर बम से हमला कर दिया। भागा बाजार स्थित इस घर पर हुए हमले से घर में आग लग गई, एक युवती घायल हो गई और घर की दीवारों में दरारें आ गईं। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

दो साल से चल रहा था संपत्ति विवाद, आरोपी ने दी थी धमकी

पुलिस सूत्रों और परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार और आरोपी भतीजे इरफान कुरैशी के बीच बीते दो वर्षों से संपत्ति विवाद चल रहा था। पीड़िता के परिजन आस्मीन ने बताया कि इरफान ने दो साल पहले बम फेंकने की धमकी दी थी, जिसे गंभीरता से नहीं लिया गया। अब उसने अपने दोस्तों के साथ आकर बम हमला कर दिया।

बम धमाके के बाद लगी आग, घर का सामान जलकर खाक

हमले के तुरंत बाद घर में आग लग गई, जिससे कपड़े, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए। एक युवती बुरी तरह झुलस गई, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग की लपटें देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की।

पुलिस जांच में बम ब्लास्ट की पुष्टि, आरोपी फरार

घटना की सूचना पर जोड़ापोखर थाना के एएसआई दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से जले हुए सामान और ब्लास्ट के अवशेष जब्त किए हैं। एएसआई ने पुष्टि की कि यह हमला बम विस्फोट के कारण हुआ और घटना पूरी तरह सही पाई गई है। आरोपी इरफान कुरैशी हमले के बाद छत से कूदकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

पिछले हिंसात्मक व्यवहार का भी जिक्र, आरोपी की मानसिकता पर सवाल

परिजनों ने बताया कि इरफान पूर्व में भी अपने पिता से मारपीट करता रहा है। बाद में उसकी बहन उसे अपने ससुराल ले गई थी। इस तरह की हिंसक प्रवृत्ति और संपत्ति विवाद के चलते घटना ने खतरनाक मोड़ ले लिया।

Read Also- Water Crisis In Pakistan :  पाकिस्तान में पानी के लिए हाहाकार, फसल लगाना हुआ मुश्किल

Related Articles