Home » Jamtara News : छात्रा से छेड़खानी के आरोपी में ग्रामीणों से पिटे शिक्षक को जेल भेजने की तैयारी, जिला शिक्षा अधीक्षक ने भी कहा-होगी विभागीय स्तर पर कार्रवाई

Jamtara News : छात्रा से छेड़खानी के आरोपी में ग्रामीणों से पिटे शिक्षक को जेल भेजने की तैयारी, जिला शिक्षा अधीक्षक ने भी कहा-होगी विभागीय स्तर पर कार्रवाई

by Anand Mishra
jamtada News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamtara (Jharkhand) : झारखंड के जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमजोरा में शिक्षक द्वारा एक छात्रा से बदसलूकी व छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आरोपी प्रभारी शिक्षक को पकड़ कर बंधक बना लिया। उसके बाद शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने शिक्षक कों करीब पांच घंटे तक बंधक बनाए रखा। ग्रामीणों की सूचना पर स्कूल में पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस शिक्षक को थाने ले गई। उसके बाद मामले की जांच-पड़ताल और पूछताछ कर रही है। इसके साथ शिक्षक का मेडिकल कराने के बाद पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है। दूसरी ओर जिला शिक्षा विभाग ने भी मामले की जांच व शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

शिक्षक को पहले भी दो बार चेतावनी दे चुके थे ग्रामीण

ग्रामीणों के अनुसार सहायक अध्यापक को इससे पहले भी ऐसे ही दो अलग-अलग मामलों में दाे बार चेतावनी दी गई थी। बावजूद वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे थे। लगातार सातवीं कक्षा के छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे और शारीरिक संबंध बनाने को दबाव दे रहे थे। इस कारण छात्रा पिछले 25 दिनों से विद्यालय नहीं जा रही थी। छात्रा से अभिभावक ने स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा तो वह पहले फफक कर रो पड़ी फिर शिक्षक की करतूत बताई। उसने सहायक अध्यापक का आपत्तिजनक वाट्स-एप चैट भी दिखाया। इसमें कई आपत्तिजनक कमेंट भी हैं। साथ ही उसे घर आने का आफर भी आराेपित शिक्षक दे चुका है।

शिक्षक ने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित किया : ग्रामीण

ग्रामीणों की मानें तो इस सहायक अध्यापक की करतूत से शिक्षक-विद्यार्थी का पवित्र रिश्ता कलंकित हुआ है। इसके विरोध में गुरुवार को शिक्षक से पूछा गया तो वह मानने को तैयार नहीं हुए। इस पर ग्रामीणों को गुस्सा फूट पड़ा। विद्यालय पहुंचे सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पहले सहायक अध्यापक की जमकर पिटाई की बाद में पुलिस को सौंपा दिया। देर रात में इस मामले में छात्रा के पिता ने नारायणपुर थाने में आवेदन दिया है। साथ ही न्याय की गुहार लगाई है।

शिक्षक को जेल भेजने की तैयारी : थानेदार

नारायणपुर के थानेदार मुराद हसन ने कहा कि छात्रा के पिता ने आवेदन दिया है। आरोपी शिक्षक को ग्रामीणों से छुड़ा कर थाना लाया गया है। शिक्षक का मेडिकल कराया गया। देर रात में जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

विभागीय स्तर से जांच व कार्रवाई होगी : डीएसई

जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) विकेश कुणाल प्रजापति ने कहा कि अमजोरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सहायक अध्यापक छेड़खानी आरोप में ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था, ऐसी सूचना मिली है। इसकी जांच कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Read Also- Chaibasa News : मंत्री इरफान अंसारी ने किया चाईबासा सदर अस्पताल का निरीक्षण, कहा- स्वास्थ्य सेवा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Related Articles