Home » RANCHI POLICE NEWS: रांची में स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने सिखाया सबक, फ्लाईओवर पर ले जाकर कराई परेड

RANCHI POLICE NEWS: रांची में स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने सिखाया सबक, फ्लाईओवर पर ले जाकर कराई परेड

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर फ्लाईओवर पर स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया। कार्तिक उरांव फ्लाईओवर पर बाइक से खतरनाक स्टंट कर रहे हंटर उर्फ कासिफ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। इतना ही नहीं गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने युवक को उसी स्थान पर लाकर सार्वजनिक परेड करवाई, जहां उसने स्टंट किया था। इस परेड के माध्यम से पुलिस ने युवाओं को संदेश दिया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक ने स्टंट के दौरान हेलमेट भी नहीं पहना था, जिससे उसकी जान के साथ-साथ अन्य लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई थी। अभियान की निगरानी कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सदर डीएसपी संजीव बेसरा, यातायात डीएसपी प्रमोद केशरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने की। बता दें कि रविवार को पुलिस ने उसकी बाइक जब्त की थी। वहीं युवक की तलाश की जा रही थी।

ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस गंभीर

डीएसपी प्रमोद केशरी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर पुलिस गंभीर है और ऐसी हरकतों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने के लिए प्रेरित करें। ऐसा नहीं करने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। वहीं गाड़ियों को जब्त कर लिया जाएगा।

Related Articles