Ranchi (Jharkhand): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को उनके आवासीय कार्यालय में भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झारखंड में निवेश और विभिन्न विकासात्मक क्षेत्रों में सहयोग को लेकर विशेष चर्चा हुई। बैठक में जर्मनी के इकोनॉमी काउंसलर भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने जर्मन प्रतिनिधिमंडल को झारखंड में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं से अवगत कराया और बताया कि राज्य सरकार देश-विदेश के औद्योगिक समूहों के साथ लगातार संवाद स्थापित कर रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि झारखंड में निवेश करने वाले जर्मन उद्यमियों को सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
इस अवसर पर जर्मन राजदूत एकरमैन ने कहा कि झारखंड और जर्मनी के बीच कोयला खनन और उत्पादन जैसे क्षेत्रों में कई समानताएं हैं। उन्होंने कोल आधारित उद्योगों में संभावित साझेदारी और तकनीकी सहयोग को लेकर रुचि जताई। उन्होंने यह भी कहा कि जर्मनी, झारखंड के साथ मिलकर विकास की नई दिशा में काम करने को इच्छुक है। राजदूत ने मुख्यमंत्री को जर्मनी आने का आमंत्रण भी दिया, ताकि दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूती दी जा सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी उपस्थित रहे।