Jamtara (Jharkhand) : जामताड़ा जिले की पुलिस ने हाल ही में हुए दो सनसनीखेज लूटकांडों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लूटी गई नकदी, हथियार और अपराध में इस्तेमाल की गई गाड़ियां बरामद हुई हैं। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान रियाजुद्दीन अंसारी उर्फ रेहान उर्फ रिजाउल अंसारी, शाहरुख अंसारी, सोहेल आलम और हैदर अंसारी के रूप में हुई है। ये सभी जामताड़ा थाना क्षेत्र के मोहरा गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बरामद किए हथियार और नकदी
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक चार पहिया वाहन, दो मोटरसाइकिलें, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और लूटी गई रकम में से 74 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। शनिवार को इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी (पुलिस अधीक्षक) राजकुमार मेहता ने बताया कि 11 जून को जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर लूट की घटनाएं हुई थीं।
बिंदापाथर में CSP संचालक से लूट
पहली घटना बिंदापाथर थाना क्षेत्र के धसनियां गांव के पास हुई थी, जहां मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) के संचालक श्रीपद मंडल को पिस्तौल दिखाकर उनसे 60 हजार रुपये लूट लिए थे।
कर्माटांड़ में भी हुई थी लूट
दूसरी घटना कर्माटांड़ थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां अपराधियों ने 40 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था। इन दोनों ही मामलों की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और छापेमारी कर इन चार लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस छापेमारी टीम में बिंदापाथर थाना प्रभारी विकास पांडेय, चंदन कुमार तिवारी, मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, उमेश सिंह, राकेश रंजन सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अब इन अपराधियों से पूछताछ कर अन्य साथियों और लूट की बाकी रकम के बारे में जानकारी जुटा रही है।