गया : बिहार के गया जिले में एक बार फिर स्प्रे गिरोह ने फिल्मी स्टाइल में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना बेलागंज थाना क्षेत्र के टिकारी मोड़ की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने खुजली का स्प्रे डालकर एक महिला से 8 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली और फरार हो गए।
नकदी और जेवरात से भरा पर्स छीना
पीड़ित महिला रूपा सिंह अपने पति अमोद कुमार के साथ बैंक से 2 लाख रुपये की निकासी कर घर लौट रही थीं। साथ में वे 6 लाख रुपये के आभूषण भी ले जा रहे थे। सभी संपत्ति महिला के पर्स में रखी हुई थी।
बाइक सवारों ने रास्ते में डाला स्प्रे
बैंक से लौटते समय टिकारी मोड़ के पास बाइक पर सवार अपराधियों ने दंपति पर खुजली का स्प्रे कर दिया। शुरुआत में दंपति ने इसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन कुछ ही देर में रूपा सिंह को तेज खुजली होने लगी।
पेट्रोल पंप पर घात लगाए बैठे थे अपराधी
अमोद कुमार जब पेट्रोल पंप पर डीजल लेने के लिए रुके, तभी महिला पर्स लेकर सड़क की ओर चली गई। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने महिला से पर्स छीन लिया और उसे धक्का देकर घायल कर दिया। अपराधी स्प्रे की मदद से महिला को असहाय बनाकर लूट को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की आपबीती
“मेरी पत्नी को अचानक खुजली होने लगी, जिससे वह सड़क की ओर गई। तभी बाइक सवार अपराधियों ने कैश और जेवरात वाला पर्स छीन लिया। साथ ही उसे धक्का दे दिया जिससे वह घायल हो गई।” – अमोद कुमार, पीड़ित महिला के पति
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
घटना की जानकारी मिलते ही बेलागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। टिकारी मोड़ से लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अपर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।