Jamshedpur (Jharkhand): कोल्हान विश्वविद्यालय (Kolhan University) ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में दाखिले के इच्छुक छात्रों को बड़ी राहत देते हुए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जून थी, जिसे अब बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया है। यह महत्वपूर्ण निर्णय विश्वविद्यालय की बुधवार को हुई एक समिति की बैठक में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया।
कुलपति ने दी मंजूरी
बैठक में नामांकन और पंजीकरण की तारीख बढ़ाने पर सर्वसम्मति से सहमति बनी, जिसे बाद में कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों में छात्रों के नामांकन को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
30 जून को जारी होगी पहली मेरिट सूची
विश्वविद्यालय द्वारा जारी नई अधिसूचना के अनुसार, अब स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए पहली मेरिट सूची का प्रकाशन 30 जून को किया जाएगा। माना जा रहा है कि आवेदनों की कम संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए यह निर्णय लिया है।
चांसलर पोर्टल से करें ऑनलाइन आवेदन
जो भी विद्यार्थी कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे अब चांसलर पोर्टल https://jharkhanduniversities.nic.in/home के माध्यम से 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए 200 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। विश्वविद्यालय में नामांकन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
बैठक में ये थे उपस्थित
इस महत्वपूर्ण बैठक में छात्र कल्याण के संकायाध्यक्ष डॉ. संजय यादव, मानविकी के संकायाध्यक्ष डॉ. तपन कुमार खाँड़ा, विज्ञान के संकायाध्यक्ष डॉ. कृष्ण प्यारे, सामाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र भारती, टाटा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.सी. दाश, व्यावसायिक कोषांग के समन्वयक डॉ. संजीव आनन्द, एन.ए.पी. को-ऑर्डिनेटर डॉ. संजय गोराई, डॉ. अशोक रवानी और डॉ. आर.के. कर्ण भी उपस्थित थे।
नामांकन की महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की तिथि: 26 जून
आवेदन में सुधार की तिथि: 27 से 28 जून
प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन: 30 जून
प्रथम सूची से नामांकन: 30 जून से 10 जुलाई
द्वितीय सूची का प्रकाशन: 11 जुलाई
द्वितीय सूची से नामांकन की तिथि: 11 जुलाई से 17 जुलाई
तृतीय सूची का प्रकाशन: 18 जुलाई
तृतीय सूची से नामांकन: 18 जुलाई से 23 जुलाई
कक्षा प्रारंभ होने की तिथि: 24 जुलाई
पंजीकरण की तिथियां
कॉलेज में कागजात जमा करने की तिथि: 30 जून से 23 जुलाई
कॉलेज द्वारा वेरिफिकेशन की तिथि: 30 जून से 23 जुलाई
कॉलेज से अग्रसारित करने की तिथि: 28 जुलाई तक।
कोल्हान विश्वविद्यालय के इस निर्णय से स्नातक में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को निश्चित रूप से अधिक समय मिलेगा और वे आसानी से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।