सिवान (बिहार) : बिहार में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सिवान से सामने आया है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एसपी आवास से महज 5 कदम की दूरी पर एक युवक को दौड़ाकर गोली मार दी। इस सनसनीखेज वारदात में दो लोग गोली लगने से घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
गोपालगंज मोड़ के पास ताबड़तोड़ फायरिंग
घटना शनिवार रात करीब 10.30 बजे की है। जानकारी के अनुसार, गोपालगंज मोड़ के पास एक युवक घर लौट रहा था, तभी घात लगाए अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, एक अन्य भी घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों ने पीड़ित को पहले घेरा और फिर उसे दौड़ाते हुए कई गोलियां मारीं। इस हमले में घायल युवक की पहचान खुरमाबाद निवासी कुंदन कुमार चौहान के रूप में हुई है। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति भी गोली लगने से घायल हुआ है, जिसका नाम अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
गंभीर रूप से घायल को पटना रेफर
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल कुंदन को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार, उसे सीने और जांघ में गोली लगी है।
सुरक्षा पर उठे सवाल, एसपी आवास से चंद कदमों की दूरी
घटनास्थल की संवेदनशीलता को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह हमला एसपी आवास से महज कुछ कदम की दूरी पर हुआ है। इससे स्पष्ट है कि अपराधियों को कानून-व्यवस्था का कोई डर नहीं रह गया है।
पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सिवान थाना की पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और हमलावरों की तलाश में छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।