Home » Netarhat News : राज्यपाल ने नेतरहाट में देखी फिल्म ‘सहिया’ की शूटिंग, जमकर की प्रशंसा

Netarhat News : राज्यपाल ने नेतरहाट में देखी फिल्म ‘सहिया’ की शूटिंग, जमकर की प्रशंसा

Netarhat News : फिल्म सहिया के निर्माता संजय शर्मा हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका युवा अभिनेता शांतनु महेश्वरी, वरिष्ठ कलाकार नीरज काबी, रमन गुप्ता और अभिनेत्री रिंकू राजू शामिल हैं।

by Anurag Ranjan
राज्यपाल ने नेतरहाट में ‘सहिया’ फिल्म की शूटिंग देखी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नेतरहाट : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रविवार को लातेहार जिले के नेतरहाट स्थित लोअर घाघरी क्षेत्र में चल रही हिंदी फीचर फिल्म ‘सहिया” की शूटिंग स्थल का अवलोकन किया। फिल्म के सेट पर पहुंचकर राज्यपाल ने फिल्म निर्माण से जुड़ी पूरी टीम से संवाद किया और उनके प्रयासों की सराहना की।

राज्यपाल ने कहा कि यह क्षेत्र प्रकृति की अनुपम देन है, जहां घाटियां, जलप्रपात और हरियाली एक अद्भुत सिनेमाई पृष्ठभूमि प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र न केवल पर्यटन के लिए, बल्कि फिल्म निर्माण के लिए भी अपार संभावनाओं से भरा है। उन्होंने कहा कि फ़िल्म निर्माण हेतु अधिक से अधिक निर्माता-निर्देशक झारखंड आएं।

विदित हो कि फिल्म सहिया के निर्माता संजय शर्मा हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका युवा अभिनेता शांतनु महेश्वरी, वरिष्ठ कलाकार नीरज काबी, रमन गुप्ता और अभिनेत्री रिंकू राजू शामिल हैं।

राज्यपाल को फिल्म की विषयवस्तु, लोकेशन चयन, तकनीकी पक्ष तथा स्थानीय कलाकारों की भागीदारी के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि फिल्म में झारखंड के स्थानीय कलाकारों एवं तकनीशियनों को भी अवसर दिया जा रहा है। यह राज्य की प्रतिभा के लिए एक प्रेरणादायक अवसर है।

राज्यपाल ने फिल्म निर्माण दल का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि झारखंड की प्राकृतिक संपदा, संस्कृति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण फिल्म उद्योग को नई दिशा प्रदान करने में सक्षम है। आशा है कि झारखंड आने वाले वर्षों में एक प्रमुख फिल्म शूटिंग स्थल के रूप में उभरेगा।

नेतरहाट पहुंचने पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने स्वागत किया तथा इस क्षेत्र की विशेषताओं से अवगत कराया।

Read Also: Kolhan University News : केयू का बड़ा निर्णय, मीडिया से जुड़ा ये फैसला लेकर सबको चौंकाया

Related Articles