हजारीबाग: जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। बड़कागांव में दो दिन पहले कोयला ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण एजेंसी में अपराधियों ने कई गाड़ियों में आग लगाई थी। इसके अगले दिन ज्वेलरी शॉप में दो बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी, जिसकी जिम्मेदारी कुख्यात अपराधी उत्तम यादव ने ली थी। अब बुधवार की सुबह केरेडारी प्रखंड के केरेडारी-बड़कागांव मेन रोड, पतरा पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
सीने में लगी गोली, दोनों युवक गंभीर
जानकारी के मुताबिक दोनों घायल युवक बड़कागांव थाना क्षेत्र के लुरुंगा गांव के निवासी हैं। एक युवक को सीने में गोली लगी है, जबकि दूसरे को इलाज के लिए तुरंत हजारीबाग रेफर किया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।
लोगों में दहशत का माहौल
लगातार हो रही घटनाओं से जिले में भय और दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।